विक्की कौशल ने बाइक पर सारा अली खान को घुमाया शहर, मच गया बवाल

Webdunia
रविवार, 2 जनवरी 2022 (15:50 IST)
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 
शूटिंग के दौरान की विक्की और सारा की यह फिल्म मुश्किल में घिर गई है। दरअसल, फिल्म के एक सीन में विक्की कौशल सारा को एक बाइक पर घूमाते नजर आ रहे हैं। इस बाइक पर जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया है वो किसी अन्य वाहन का निकला है।
 
इसके बाद नंबर के मालिक ने शिकायत दर्ज करा दी है। शिकायतकर्ता जय सिंह यादव का आरोप है कि उनका स्कूटर राज्य के परिवहन विभाग में जिस नंबर से पंजीकृत है, उसी नंबर की प्लेट लगी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल विक्की कौशल और सारा अली खान खान की आगामी फिल्म का एक दृश्य फिल्माने में किया गया।
 
यादव के मुताबिक इंदौर में हाल ही में फिल्माए गए इस दृश्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी हैं जिसमें विक्की कौशल अपनी सह कलाकार सारा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर शहर की सड़कों पर घुमाते नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड 2021 की बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, सेक्सी एक्ट्रेस चुनिए, सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिए क्लिक करें 
 
शिकायतकर्ता ने कहा, मेरे स्कूटर के पंजीयन नंबर का इस दृश्य में दिखी मोटरसाइकिल पर इस्तेमाल करने से पहले, संबंधित फिल्म के लोगों ने मुझसे कोई अनुमति नहीं ली थी। मुझे डर है कि संबंधित मोटरसाइकिल से कोई दुर्घटना या अवैध काम होता है, तो इसकी कानूनी जिम्मेदारी मुझ पर आ सकती है।
 
यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी के नंबर के कथित अवैध उपयोग को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा, इस मामले में संबंधित फिल्म के जिस भी व्यक्ति की गलती हो, उस पर उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
 
पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने यादव की शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा, हम शिकायत की जांच कर रहे हैं और अभी इस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जांच के बाद उचित कदम उठाया जाएगा।
 
कानून के जानकारों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे वाहन के पंजीयन नंबर को अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट पर छल की नीयत से प्रदर्शित करता है, तो उसके खिलाफ मोटरयान अधिनियम के साथ ही भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 482 (मिथ्या संपत्ति चिन्ह का उपयोग) और अन्य सम्बद्ध प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

सम्बंधित जानकारी

गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा पाटनी का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरें वायरल

फेफड़ों में भर जाता था पानी, अरुण ईरानी ने बताया अंतिम दिनों में कैसा था मनोज कुमार का हाल

इस वजह से शाहरुख खान से खफा हो गए थे मनोज कुमार, ठोंक दिया था 100 करोड़ की मानहानि का केस

पंजाबी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का निधन, 60 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सेक्स को लेकर नीना गुप्ता का बेबाक बयान, बोलीं- भारत की 95 प्रतिशत महिलाओं को नहीं पता...

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख