Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुद को परफेक्ट हसबैंड नहीं मानते विक्की कौशल, बोले- बेस्ट देने की कोशिश करता हूं

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुद को परफेक्ट हसबैंड नहीं मानते विक्की कौशल, बोले- बेस्ट देने की कोशिश करता हूं

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (17:34 IST)
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक है। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। कैटरीना और विक्की अक्सर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतराते हैं। लेकिन विक्की खुद को परफेक्ट हसबैंड नहीं मानते हैं।

 
लाइफस्टाइल एशिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने कैटरीना के शादी के बाद अपने जीवन में आए बदलावों के बारे में बात की। विक्की ने कहा, जब आप एक व्यक्ति के साथ रहना शुरू करते हैं और वह आपका पार्टनर होता है, तो आप बहुत कुछ सीखते हैं।
 
विक्की कौशल ने कहा, मैं ये नहीं कह सकता कि मैं एक परफेक्ट हसबैंड हूं। मैं किसी भी मायने में परफेक्ट नहीं हूं, लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि मैं हर मोमेंट में एक अच्छा पति बन सकूं। यह सच है कि मैं कल पहले से बेहतर हो जाऊंगा, मैं हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं। 
 
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी में परिवार के अलावा कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जैसलमेर में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग सात फेरे लेंगी कियारा आडवाणी, शादी में शामिल होंगे इतने मेहमान