Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी को लेकर विद्या बालन ने किया खुलासा, बोलीं- कुछ समय बाद पार्टनर एक-दूसरे को हल्के में लेने लगते हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादी को लेकर विद्या बालन ने किया खुलासा, बोलीं- कुछ समय बाद पार्टनर एक-दूसरे को हल्के में लेने लगते हैं
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (17:32 IST)
विद्या बालन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वह अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं और बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में विद्या ने एक इंटरव्यू में शादी को लेकर अपनी राय रखी।

 
विद्या बालन ने कहा कि शादी के कुछ समय के बाद पार्टनर एक-दूसरे को हल्के में लेने लगते हैं। उन्होंने कहा, शादी में बहुत सारे काम शामिल हैं। वो इस बात से सहमत हैं, क्योंकि शादी के बाद हर कोई उस इंसान के साथ रहता है, जिसके साथ वो बड़ा नहीं हुआ है। 
 
विद्या ने कहा, तो इसलिए दूसरे इंसान को हल्के में लेना बहुत आसान हो जाता है और यह सबसे भयानक बात है। और इसके बाद शादी से वह चिंगारी चली जाती है। इन आठ सालों में उन्होंने जो सीखा है, कि शादी को निभाने के लिए एक-दूसरे को समझने का प्रयास करें, ना कि हल्के में लें।
 
webdunia
शादी के लेकर विद्या बालन का मानना है कि यदि आप उसको निभा नहीं पाते, तो यह इतनी रोमांचक नहीं रहती। बस सांसारिक हो जाता है। उन्हें उस काम से प्यार है, जो शादी को मजबूत और रोमांचक बनाए रखने के लिए जरूरी है।
 
बता दें ‍कि विद्या बालन ने 14 दिसंबर 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी रचाई थी। विद्या की अचानक हुई इस शादी से फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी हैरान रह गए थे। हालांकि, शादी के बीद भी एक्ट्रेस लगातार अपने टैलेंट से फैंस पर छाप छोड़ रही हैं। 
 
विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म 'शेरनी' में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अमित सूरकर द्वारा निर्देशित की जाएगी। इस फिल्म में विद्या बालन एक फॉरेस्ट अफसर का किरदार निभाती नजर आएंगी। 'मिशन मंगल' के बाद विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शेरनी' को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- काफी कम्यूनिकेशन गैप था...