Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किराए को लेकर विक्रांत मैसी की कैब ड्राइवर संग हुई बहसबाजी, वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें किराए को लेकर विक्रांत मैसी की कैब ड्राइवर संग हुई बहसबाजी, वायरल हुआ वीडियो

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 9 मई 2024 (17:15 IST)
Vikrant Massey viral video: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की पिछली रिलीज फिल्म '12वीं फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म को दुनियाभर में खूब प्यार मिला था। वहीं अब विक्रांत मैसी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। 
 
इस वीडियो में विक्रांत मैसी एक कैब ड्राइवर से किराए को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में विक्रांत और कैब ड्राइवर के बीच पैसों को लेकर झगड़ा होते दिख रहा है। इस वीडियो को कैब ड्राइवर ने ही शूट किया है। 
वीडियो में कैब ड्राइवर विक्रांत से किराए को लेकर बात कर रहा है। ड्राइवर कहता है, सर जो किराया दिख रहा है, वो तो देना पड़ेगा। इसके जवाब में विक्रांत ड्राइवर को बोलते हैं, जब हम चले थे तो 450 रुपए थे इतना कैसे बढ़ गया? ड्राइवर कहता है, मतलब आप किराया नहीं देंगे। फिर विक्रांत गुस्से में कहते हैं, क्यों देंगे भाई, चिल्ला क्यों रहे हो?
 
कैब ड्राइवर कैमरे की ओर मुंह करके कहता हैं, मेरा नाम आशीष है और मैंने अपने पैसेंजर को उनकी बताई जगह पर पहुंचा दिया है और वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं और मुझसे बहसबाजी कर रहे हैं उल्टा और गाली-गलौज भी कर रहे हैं। इसके बाद वह विक्रांत की तरफ कैमरा करता है। विक्रांत उससे पूछते हैं कैमरा क्यों निकाला?
विक्रांत कहते हैं, धमका रहे हो? जायज बात कर रहा हूं मैं। ये अचानक पैसे कैसे बढ़ गए ऐसा नहीं चलेगा। इसके बाद एक्टर और कैब ड्राइवर के बीच किराए लेकर तगड़ी बहस हो जाती है और ड्राइवर कहता है कि यह एप वालों की मनमानी है। इस पर विक्रांत कहते हैं कि मैं यही तो कह रहा हूं कि यह मनमानी क्यों कर रहे हैं।
 
कैब ड्राइवर विक्रांत से कहता है, क्या सर आप इतना पैसा कमाते हैं। इतना पैसा होगा आपके पास फिर भी आप बहस कर रहे हैं, क्या सर? इस बात पर विक्रांत कहते हैं, पैसा हो, नहीं हो, मेरा हो, आपका हो या किसी का भी हो, मेहनत का है ना। भाई मेहनत का कमा रहा हूं, ऐसे कैसे दे दूं।
 
हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या सच में किराए को लेकर विक्रांत मैसी की कैब ड्राइवर संग बहसबाजी हुई या यह किसी कैंपेन का हिस्सा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kaidarnath Yatra 2024: जानिए कैसे पहुंचे केदारनाथ धाम