Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विक्रांत मैसी ने बताई फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह

हमें फॉलो करें विक्रांत मैसी ने बताई फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (12:25 IST)
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने बीते दिनों अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया था। वहीं अब‍ विक्रांत मैसी ने 'एजेंडा आजतक 2024' में फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह बताई है। 
 
विक्रांत ने सेशन 'ना टायर्ड, ना रिटायर्ड, 12वीं फेल, हीरो पास' में अपने फिल्मी करियर, फैमिली लाइफ और बच्चे को लेकर बातचीत की। विक्रांत से उनकी एक्टिंग छोड़ने वाली पोस्ट सवाल पूछा गया। क्यों वो करियर पीक पर रीस्टार्ट करना चाहते हैं? क्या इसके पीछे कोई प्रेशर है या सोशल मीडिया ट्रोलिंग?
 
विक्रांत मैसी ने बताया वे खुद को बॉर्डर लाइन इंट्रोवर्ट मानते हैं। सोशल मीडिया पर मजबूरी में आते हैं। रिटायरमेंट पोस्ट पर विक्रांत ने कहा, जब मैंने ये पोस्ट डाला उसके अगले दिन मैं पीएम और पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने वाला था। एक साधारण परिवार से आने वाले लड़के ने, जिसने बस एक्टिंग करनी चाही, भले ही कोई भी रोल हो, उसने अपने जीवन में इतना बड़ा दिन देखा. क्या इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा उसपर। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, मैंने अगले दिन कहा कि ये मेरे करियर का हाईएस्ट पॉइंट है, पीएम और पूरी कैबिनेट के साथ बैठकर फिल्म देख रहा हूं। 11 सालों में जबसे वो पीएम बने हैं बस मेरी फिल्म देखी है। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
 
विक्रांत मैसी ने बताया, मेरे मन में बस यही विचार आया अब कैसे खुद को बेहतर करूं। साथ ही पर्सनल रीजन भी थे। इसी साल मेरे बेटा हुआ। बिजी होने की वजह से बेटे, पत्नी, पेरेंट्स संग समय नहीं बिता पा रहा हूं। जब वो पहली बार चला तो मेरे पास फोटो आई। तब एहसास हुआ क्या ही फायदा इतना सब करके, जब बेटा तुम्हारा हाथ पकड़कर न चल सकेस उस वक्त मैंने बतौर एक्टर, पति, बेटा, पिता होने के नाते सभी चीजों को सोचकर वो पोस्ट किया था। 
 
विक्रांत ने कहा, मुझे लगा इससे ज्यादा इस देश में बतौर एक्टर मैं क्या ही कर सकता हूं। यहां से तो बेहतर ही होना पड़ेगा। मैं चाहता हूं लोगों को मैं अपने काम से खुश करूं। बस यही चाहता हूं और बेहतर बनने के लिए रीस्टार्ट करूं। विक्रांत ने बताया उन्होंने पिछले साल 280 दिन शूट किया था। वो कहते हैं- जो जिंदगी जीने का सपना देखा वो मिला, लेकिन उसे जियो तो सही। वो दमदार वापसी करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगदड़ में घायल बच्चे को लेकर अल्लू अर्जुन ने जताई चिंता, बताया अभी तक क्यों नहीं की मुलाकात