Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इनसाइड एज : दूसरे सीजन की रिलीज से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पहले सीजन के किरदारों पर की मजेदार टिप्पणी

हमें फॉलो करें इनसाइड एज : दूसरे सीजन की रिलीज से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पहले सीजन के किरदारों पर की मजेदार टिप्पणी
, शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (15:15 IST)
अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी सीरीज 'इनसाइड एज 2' का टीज़र हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसके मनोरंजक और लुभावने कंटेंट को प्रशंसकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। अब, टीज़र के बाद, निर्माताओं ने एक पूरा वीडियो रिलीज किया है, जिसमें वीरेंद्र सहवाग और गौरव कपूर पहले सीजन का मजेदार रिकैप दे रहे हैं और इस वीडियो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।


पहले सीजन के किरदारों के बारे में मजेदार अंदाज में बात करते हुए लेजेंड्री क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने निश्चित रूप से दूसरे सीज़न के रिलीज से पहले, पुरानी यादें ताज़ा कर दी है।
 
रिकैप में, वीरेंद्र सहवाग ने विक्रांत धवन और जरीना मलिक के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, 'मिया महाबली तो बीवी बाहुबली, वक़्त बताएगा कौन राज करेगा।'

वायु राघवन के बारे में बात करते हुए क्रिकेटर ने साझा किया, 'रिस्की प्लेयर, बहुत गर्मी है अंगारे तो जलेंगे, अंगारों का काम है जलना, तू टिक्के बना।' अरविंद वशिष्ठ के लिए, वे कहते हैं, 'ड्राई स्पेल के बाद रन जरूर बनाएगा दुकान बंद तो धंधा ठप, नो वे टू गो ओनली अप, अप एंड मोर, अप।'

प्रशांत कनौजिया के लिए वीरेंद्र साझा करते है, 'सिड शेर बनके निकलेगा जो अभी खेत का कच्चा खीरा है वो दबाव में बनता हीरा है।' इसके साथ ही, पहले सीजन के रिकैप में भी भाईसाहब के इर्दगिर्द रहस्य बरकरार है।
 
इनसाइड एज के पहले सीजन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और अब सभी की नज़रे दूसरे सीजन पर टिकी है। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब असल जिंदगी के क्रिकेटर ने किसी शो के लिए इस कदर का उत्साह दिखाया है।

दूसरे सीजन में मुख्य कलाकारों में आमिर बशीर, सपना पब्बी, और मार्कंड देशपांडे शामिल है। यही नहीं, पहले सीजन की दमदार स्टार कास्ट दूसरे सीजन में भी अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है जिसमें विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्डा, अंगद बेदी, तनुज विरवानी, सिद्धांत चतुर्वेदी, अमित स्याल और सयानी गुप्ता शामिल हैं।
पिछले साल अपने अंतरराष्ट्रीय एमी नामांकन की सफलता के आधार पर, 'इनसाइड एज' पॉवरप्ले लीग में खेलने वाली टी-20 क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी मुंबई मावेरिक्स की कहानी है। इनसाइड एज एक ऐसी कहानी है जिसमें न कोई पंच है और न ही शब्दों को तोड़मरोड़ कर पेश किया जाता है। इन सबसे ऊपर, इनसाइड एज सीजन 2 जुनून, साहस और प्रेम की कहानी है। तो, 
 
इस दिलचस्प कहानी के बारे में ज्यादा खुलासा न करते हुए, निर्माताओं ने अधिक जिज्ञासु कर दिया है। दूसरे सीज़न का निर्माण भी फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया है और इसका प्रीमियर 6 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेंटिलेटर पर हैं ‘गंदी बात’ फेम गहना वशिष्ठ, लड़ रहीं जिंदगी की जंग