Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्बिया में 'बागी 3' की शूटिंग में शामिल हुए साजिद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ ने शेयर की तस्वीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सर्बिया में 'बागी 3' की शूटिंग में शामिल हुए साजिद नाडियाडवाला, टाइगर श्रॉफ ने शेयर की तस्वीर
, शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (14:19 IST)
फिल्म वॉर की जबरदस्त सफलता के बाद भी टाइगर श्रॉफ आराम के मूड में नहीं हैं और वे अपनी अगली फिल्म 'बागी 3' की शूटिंग के लिए सर्बिया में मौजूद हैं। और अब साजिद नाडियाडवाला ने टीम में शामिल होने के लिए सर्बिया के लिए उड़ान भर ली है।

webdunia
टाइगर श्रॉफ ने शूटिंग से साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान के साथ अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में, टाइगर और अहमद खान, साजिद नाडियाडवाला के दोनों ओर खड़े हैं, जबकि निर्माता फिल्म बागी 3 का क्लैपबोर्ड थामे हुए नज़र आ रहे हैं।
बागी 2 के बाद एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला और टाइगर श्रॉफ एक साथ आ रहे हैं जिसने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। ऐसे में बागी 3 की शूटिंग से आई इस तस्वीर ने प्रशंसकों को अधिक उत्साहित कर दिया है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि साजिद नाडियाडवाला इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन प्रोड्यूसर्स में से एक हैं और 2019 में सुपर 30, छिछोरे और हाउसफुल 4 के साथ बॉक्स ऑफिस हिट की हैट्रिक के साथ बेहद सफल साल रहा हैं। 
 
webdunia
दूसरी ओर, टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में सबसे कम उम्र के एक्शन स्टार का स्थान अपने नाम कर लिया है, और उनकी हालिया रिलीज वॉर 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
 
इस बार, टाइगर अपनी बागी की सह-कलाकार श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आएंगे। यह जोड़ी तीन साल बाद एक साथ स्क्रीन पर दर्शकों से मुखातिब होगी। बागी 3 का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है। वही, अहमद खान द्वारा निर्देशित 'बागी 3' साल 2020 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वजह से जैकलीन और विक्की कौशल को सबसे खराब को-स्टार मानती हैं तापसी पन्नू