फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से खफा हुए विवेक अग्निहोत्री, 7 नॉमिनेशंस मिलने के बाद भी किया बॉयकॉट

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (14:57 IST)
  • 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 27 अप्रैल को हो रहा है
  • द कश्‍मीर फाइल्स को 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है
  • विवेक अग्निहोत्री ने इस समारोह का हिस्सा बनने से किया इंकार 
vivek agnihotri refuses filmfare award : बॉलीवुड फिल्ममेकर-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। विवेक की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने अपनी रिलीज के साथ देशभर में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। वहीं अब इस फिल्म को 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।

 
लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने इस फिलमफेयर का बायकॉट कर दिया है। उन्होने इस साल अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट शेयर करके ये अवॉर्ड नहीं लेने का कारण भी बताया है। 
 
विवेक ने ट्वीट किया, मुझे मीडिया से पता चला है कि द कश्मीर फाइल्स को 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। लेकिन मैं इन अनैतिक और सिनेमा के विरुद्ध अवॉर्ड्स को नम्रता से नकारता हूं। इसका कारण भी बताता हूं। फिल्मफेयर के मुताबिक स्टार्स के अलावा किसी का कोई चेहरा नहीं है। कोई और मायने नहीं रखता इसलिए फिल्मफेयर की चापलूस और अनैतिक दुनिया में संजय भंसाली या सूरज बड़जात्या जैसे मास्टर निर्देशकों का कोई चेहरा नहीं है।
 
उन्होंने लिखा, भंसाली की पहचान आलिया भट्ट सेहोती है, सूरज की मिस्टर अमिताभ बच्चन से और अनीस बज्मी कार्तिक आर्यन से। ऐसा नहीं है कि एक फिल्म निर्माता की गरिमा फिल्मफेयर पुरस्कारों से आती है लेकिन इस अपमानजनक व्यवस्था को समाप्त होना चाहिए। मैं बॉलीवुड के एक भ्रष्ट, अनैतिक और चापलूस प्रतिष्ठान के खिलाफ मेरे विरोध और असहमति के रूप में, मैंने ऐसे पुरस्कारों को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है।
 
विवेक ने लिखा, मैं किसी भी दमनकारी और भ्रष्ट प्रणाली या पुरस्कारों का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं जो लेखकों, निर्देशकों और फिल्म के अन्य एचओडी और चालक दल के सदस्यों को सितारों के नीचे या गुलामों के रूप में मानते हैं। जीतने वाले सभी लोगों को मेरी बधाई और जो नहीं जीत पाते उन्हें और भी बहुत कुछ। मैं अकेला नहीं हूं।  धीरे-धीरे लेकिन लगातार, एक समानांतर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उभर रही है। 
 
बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में द कश्मीर फाइल्स ने इस साल 7 नॉमिनेशन हासिल किए हैं। इसमें बेस्ट फिल्म, विवेक अग्निहोत्री के लिए बेस्ट डायरेक्टर, अनुपम खेर के लिए बेस्ट एक्टर, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती के लिए सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर, विवेक अग्निहोत्री के लिए बेस्ट स्क्रिप्ट और शंख राज्यदक्ष के लिए बेस्ट बेस्ट एडिटिंग शामिल है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ग्लोबल पॉप सीन की स्ट्रीमिंग क्वीन बनीं नोरा फतेही, स्नेक को मिला यूके स्पॉटिफाई चार्ट्स पर 38वां स्थान

मानुषी छिल्लर हर आउटफिट्स में लगती हैं बेहद खूबसूरत, अपने स्टाइल से फैंस को बनाया दीवाना, देखिए तस्वीरें

व्हाइट शिफॉन साड़ी में काजोल का ग्लैमरस अंदाज, खिड़की के किनारे बैठ दिए पोज

शर्मिला टैगोर को हुआ था फेफड़ों का स्टेज जीरो कैंसर, बिना कीमोथैरेपी दी गंभीर बीमारी को मात

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख