फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से खफा हुए विवेक अग्निहोत्री, 7 नॉमिनेशंस मिलने के बाद भी किया बॉयकॉट

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (14:57 IST)
  • 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 27 अप्रैल को हो रहा है
  • द कश्‍मीर फाइल्स को 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है
  • विवेक अग्निहोत्री ने इस समारोह का हिस्सा बनने से किया इंकार 
vivek agnihotri refuses filmfare award : बॉलीवुड फिल्ममेकर-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। विवेक की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने अपनी रिलीज के साथ देशभर में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। वहीं अब इस फिल्म को 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।

 
लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने इस फिलमफेयर का बायकॉट कर दिया है। उन्होने इस साल अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट शेयर करके ये अवॉर्ड नहीं लेने का कारण भी बताया है। 
 
विवेक ने ट्वीट किया, मुझे मीडिया से पता चला है कि द कश्मीर फाइल्स को 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। लेकिन मैं इन अनैतिक और सिनेमा के विरुद्ध अवॉर्ड्स को नम्रता से नकारता हूं। इसका कारण भी बताता हूं। फिल्मफेयर के मुताबिक स्टार्स के अलावा किसी का कोई चेहरा नहीं है। कोई और मायने नहीं रखता इसलिए फिल्मफेयर की चापलूस और अनैतिक दुनिया में संजय भंसाली या सूरज बड़जात्या जैसे मास्टर निर्देशकों का कोई चेहरा नहीं है।
 
उन्होंने लिखा, भंसाली की पहचान आलिया भट्ट सेहोती है, सूरज की मिस्टर अमिताभ बच्चन से और अनीस बज्मी कार्तिक आर्यन से। ऐसा नहीं है कि एक फिल्म निर्माता की गरिमा फिल्मफेयर पुरस्कारों से आती है लेकिन इस अपमानजनक व्यवस्था को समाप्त होना चाहिए। मैं बॉलीवुड के एक भ्रष्ट, अनैतिक और चापलूस प्रतिष्ठान के खिलाफ मेरे विरोध और असहमति के रूप में, मैंने ऐसे पुरस्कारों को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है।
 
विवेक ने लिखा, मैं किसी भी दमनकारी और भ्रष्ट प्रणाली या पुरस्कारों का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं जो लेखकों, निर्देशकों और फिल्म के अन्य एचओडी और चालक दल के सदस्यों को सितारों के नीचे या गुलामों के रूप में मानते हैं। जीतने वाले सभी लोगों को मेरी बधाई और जो नहीं जीत पाते उन्हें और भी बहुत कुछ। मैं अकेला नहीं हूं।  धीरे-धीरे लेकिन लगातार, एक समानांतर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उभर रही है। 
 
बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में द कश्मीर फाइल्स ने इस साल 7 नॉमिनेशन हासिल किए हैं। इसमें बेस्ट फिल्म, विवेक अग्निहोत्री के लिए बेस्ट डायरेक्टर, अनुपम खेर के लिए बेस्ट एक्टर, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती के लिए सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर, विवेक अग्निहोत्री के लिए बेस्ट स्क्रिप्ट और शंख राज्यदक्ष के लिए बेस्ट बेस्ट एडिटिंग शामिल है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गुम है किसी के प्यार की एक्ट्रेस Ayesha Singhके चेहरे का हुआ बुरा हाल, लेटेस्ट फोटो में पहचानना हुआ मुश्किल

गुल्लक सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज: परिवार से अपने हक के लिए भिड़ेंगे अमन मिश्रा

वोट डालने पहुंचे धर्मेंद्र का फूटा पैपराजी पर गुस्सा, बोले- जो मुझसे कहलवाना चाहते हो...

थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दस्तक देने जा रही स्वातंत्र्य वीर सावरकर, इस दिन ZEE5 पर होगा प्रीमियर

आमिर खान ने निभाया जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य, शूटिंग से ब्रेक लेकर वोट देने पहुंचे दिल्ली से मुंबई

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख