Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद : इनटू द शैडो' सीजन 2 का इस दिन होगा प्रीमियर

हमें फॉलो करें webdunia

WD Entertainment Desk

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (16:05 IST)
प्राइम वीडियो ने अभिषेक बच्चन की हिट वेब सीरीज 'ब्रीद : इनटू द शैडोज' के दूसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। इस सीरीज का विश्व स्तर पर प्रीमियर 9 नवंबर को भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा। ट्विस्ट और टर्न से भरपूर इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में एक बार फिर अभिषेक बच्चन और अमित साध मुख्य भूमिका में होंगे।

 
अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए, शो में निथ्या मेनन, सयामी खेर, और इवाना कौर भी शामिल होंगी, क्योंकि उनके किरदार विकसित होते हैं और नए सीज़न हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स के साथ नए सीजन को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाते है। इसके साथ ही प्रशंसित अमेज़न ओरिजिनल में नवीन कस्तूरिया को शामिल किया गया है। 
 
विक्रम मल्होत्रा ​​​​और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, आठ-एपिसोड की यह ओरिजिनल सीरीज मयंक शर्मा द्वारा सह-निर्मित और निर्देशित हैं, जिन्होंने पिछले सीज़न में भी अभिनय किया था।
 
प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स की हेड अपर्णा पुरोहित ने कहा, हम अपनी मार्की थ्रिलर, ब्रीद: इनटू द शैडोज के नए सीजन के लॉन्च के लिए रोमांचित हैं। एक शो की सफलता का प्रमाण तब होता है जब दर्शक एक नए सीजन की मांग करने लगते हैं। स्टोरीटेलर्स की एक जबरदस्त टीम और एक शानदार कलाकारों की टुकड़ी द्वारा बनाए गए इस सस्पेंसफुल थ्रिलर का नया सीज़न, आशा और चिंता से जुड़ा हुआ है और दर्शकों को अपनी सीटों के किनारे पर ले आएगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन की 'दृश्यम 2' का ट्रेलर रिलीज, 7 साल बाद पुलिस ने फिर शुरू की जांच