Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब ईगो प्रॉब्लम की वजह से जूही चावला ने ठुकरा दिया दिल तो पागल है का ऑफर, चमक उठी करिश्मा कपूर की किस्मत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Juhi Chawla

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 6 जुलाई 2024 (12:51 IST)
Juhi Chawla: जूही चावला 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस में से एक हैं। जूही चावला ने उस दौर में सभी बड़े स्टार्स के काम किया। जूही के आज लगभग सभी एक्ट्रेसेस संग अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब राइवलरी के चलते उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' ठुकरा दी थी। 
 
फिल्म 'दिल तो पागल है' साल 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कया था। लेकिन इस फिल्म के लिए करिश्मा कपूर नहीं बल्कि जूही चावला मेकर्स की पहली पसंद थी। 
 
webdunia
दरअसल, मेकर्स माधुरी दीक्षित के साथ जूही चावला की जोड़ी बनाना चाहते थे। लेकिन माधुरी से राइवलरी के चलते जूही ने ये फिल्म ठुकरा दी थी। जूही ने बताया था कि उन्होंने ईगो प्रॉब्लम के चलते फिल्म छोड़ी थी। जूही के यह फिल्म छोड़ते ही करिश्मा कपूर की किस्मत चमक गई और वह इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं। 
 
जूम को दिए इंटरव्यू में जूही चावला ने कहा था, हमने (जूही और माधुरी) एक साथ करियर की शुरुआत की थी। एक ही साल में उनकी तेजाब आई थी और मेरी कयामत से कयामत तक। हमारे पूरे करियर में हमें हमेशा एक दूसरे से मिलाया जाता था। हमेशा से ही ऐसा रहा था कि हम में से कोई एक नंबर वन था, तो कभी कोई दूसरा। ये सब लंबे वक्त तक चला था।
एक्ट्रेस ने कहा था, यश चोपड़ा फिल्म 'दिल तो पागल है' में मुझे माधुरी के साथ भी काम करना चाहते थे। वो चाहते थे मैं दूसरा रोल करूं। मुझे लगा मैं क्यों दूसरा रोल करूं। मेरी कुछ इनसिक्योरिटी और ईगो प्रॉब्लम थीं, तो मैंने फिल्म नहीं की। ये इकलौता मौका था, जब हम साथ काम कर सकते थे।
 
बता दें कि इस फिल्म को 11 फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें से 7 कैटेगरी में फिल्म ने जीत हासिल की थी। फिल्म के लिए करिश्मा कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये है दुनिया का सबसे खुशहाल देश, यहां घूमकर दिल भी हो जाएगा खुश