Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब शाहरुख खान ने बीच सड़क पर रोकी एम्बुलेंस, बाहर आकर फैंस से की यह रिक्वेस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब शाहरुख खान ने बीच सड़क पर रोकी एम्बुलेंस, बाहर आकर फैंस से की यह रिक्वेस्ट

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (11:04 IST)
shahrukh khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। शाहरुख जिस जगह भी शूटिंग करते हैं वहां हजारों फैंस की भीड़ लग जाती है। हाल ही में एक्टर गजराज राव ने फिल्म 'दिल से' की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बताया है। इस फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा अहम किरदार में नजर आए थे। 
 
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में गजराज राव ने बताया कि कैसे दिल्ली में फिल्म के शूट के दौरान एक सीन में शाहरुख खान ने एम्बुलेंस को रोक कर लोगों की भीड़ को पीछे हटाया था। गजराज राव ने बताया कि फिल्म में एक सीन था जिसमें हम दिल्ली की सड़कों पर शाहरुख को एंबुलेंस में लेकर जा रहे हैं। 
 
webdunia
गजराज राव ने कहा, वो फिल्म में एक सीन था, जिसमें हम शाहरुख के किरदार को एम्बुलेंस में लेकर जा रहे थे, वो भी दिल्ली की सड़कों पर। किसी तरह से लोगों को मालूम चल गया इसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोग एम्बुलेंस का पीछा करने लगे। शाहरुख ने फिर किसी तरह एंबुलेंस रुकवाई और बैक गेट पर जाकर लोगों से रिक्वेस्ट की।
गजराज राव ने बातया, शाहरुख ने लोगों को बोला कि 'मैं एक जरूरी सीन कर रहा हूं, अगर कहीं कोई हादसा होगा तो आपका नुकसान होगा और हमारी शूटिंग रुकेगी। तो क्या आप ऐसा चाहते हैं?' उन्होंने जैसे ही ये कहा कुछ तो मैजिक हुआ। सारा क्राउड पीछे हट गया। 
 
उन्होंने कहा, एक और सीन हुआ, जिसमें मुझे शाहरुख को बहुत तेज धक्का देना था। रिहर्सल के दौरान काफी तेज धक्का लग गया और वो दीवार में जाकर गिरे। मणिरत्नम मेरे पास आए और मुझे कहा कि गजराज, ध्यान रखना, ज्यादा तेज धक्का मत देना। पर जब मैं सेट पर गया तो शाहरुख ने मुझे कहा कि जैसे रिहर्सल के दौरान दिया था धक्का, वैसा ही देना।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो गजराज राव ने कई फिल्मों में काम किया है और लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है. नीना गुप्ता संग इनकी जोड़ी ‘बधाई दो’ में काफी पसंद की गई थी. वहीं, शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी.

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छोटी सी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड संग हीरामंडी की स्क्रीनिंग में पहुंचीं सुजैन खान, हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार