सैफ अली खान पर हमले के पहले पार्टी कर रही थी करीना कपूर खान

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (12:41 IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसे एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को 6 जगह चोटें आई हैं। अभी तक हमला करने वाले शख्स का पता नहीं चला है। यह भी पता नही चला है कि वह घर में घुसा किस इरादे से था। 
 
इस हादसे के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस वक्त एक्टर पर हमला हुआ, वो अपने बांद्रा वाले घर में थे। इस घर में सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर खान और दो बच्चे तैमूर और जेह के साथ रहते हैं। एक्टर पर हमला उनके बच्चों के कमरे में ही हुआ। 
 
हमले के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर और दोनों बच्चे घर पर ही थे। इस हमले में सैफ और उनकी एक मेड को चोट आई है। इसके अलावा एक्टर का पूरा परिवार सुरक्षित है। 
 
इस हादसे के पहले करीना अपनी बहनों के साथ पार्टी कर रही थीं। करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ पार्टी एंजॉय कर रही थीं। करीना कपूर खान ने हमले से पहले एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इसमें टेबल पर कुछ ड्रिंक रखी हुई दिख रही है। इस फोटो को करिश्मा कपूर ने शेयर किया था, जिसके बाद करीना ने भी उसी फोटो को री-शेयर किया।
 
पुलिस ने बताया कि कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया और नौकरानी से बहस करने लगा। जब अभिनेता ने बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान पर छह बार चाकू से हमला किया गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है। डॉ. नितिन डांगे (सर्जन), डॉ. लीना जैन, डॉ. निशा गांधी, डॉ. कविता श्रीनिवास (इंटेसिविस्ट) और डॉ. मनोज देशमुख उनका इलाज कर रहे हैं।
 
वहीं सैफ अली खान की टीम ने एक बयान में बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर की एक मेड (काम करने वाली) अरियामा फिलिप भी जख्मी हुई है। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

इस फिल्म की शूटिंग के लिए रोजाना 8 घंटे का सफर तय करते थे कबीर बेदी

जिस वक्त सैफ अली खान पर हुआ हमला तब कहां थी पत्नी करीना कपूर और दोनों बच्चे?

नवाबों के खानदान से रखते हैं ताल्लुक सैफ अली खान, कभी एडवरटाइजमेंट फर्म में करते थे काम

सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी पर गहरा जख्म, डॉक्टर ने शरीर से निकाली 3 इंच लंबी नुकीली चीज

TVF के नए शो मित्रोपॉलिटन का ट्रेलर हुआ रिलीज, महानागर में युवाओं की जिंदगी को करेगा एक्सप्लोर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख