बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा था जानिए

Webdunia
लगभग 21 महीनों से उन लोगों को इस सवाल ने परेशान कर रखा है जिन्होंने बाहुबली द बिगिनिंग देखी थी। फिल्म के अंत में सभी को चौंकाते हुए कटप्पा ने बाहुबली को तलवार घोंप दी और वही पर फिल्म के पहले भाग को खत्म कर दिया। ऐसे मोड़ पर पहले भाग को छोड़ा गया कि लोग झटपटा गए जवाब जानने के लिए। 
 
बाहुबली का दूसरा भाग रिलीज हो रहा है और उम्मीद है कि सवाल का जवाब मिल जाएगा। कुछ सर्वे बताते हैं कि 95 प्रतिशत लोग इस फिल्म को इस सवाल का जवाब जानने के लिए ही टिकट खरीदेंगे। संभव है कि कल जवाब आपको व्हाट्स एप्प या फेसबुक के जरिये बिना फिल्म देखे भी मिल जाए। वैसे रिलीज के पहले ही व्हाट्स एप्प पर ऐसे मैसेजेस की बाढ़ आ रही है जिसमें इस पहेली को हल कर बता दिया गया है कि बाहुबली को मारने के पीछे कटप्पा के पास कारण क्या था? 
 
कुछ लोगों ने तो ग्रुप पर यह संदेश डाल दिया कि किसी ने भी फिल्म देखने के बाद जवाब देकर रंग में भंग डालने की कोशिश की तो उसे ग्रुप से बाहर कर दिया जाएगा। लोग अपने-अपने दिमाग दौड़ा रहे हैं। एक ने तो जवाब दिया कि बाहुबली ने नोटबंदी लागू कर दी होगी या कैंडी क्रश खेलने की जिद कर दी होगी इसलिए बाहुबल को निपटा दिया गया। बहरहाल इन मजाकिया कारणों के अलावा एक और मैसेज जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है वो है ये: 
 
कटप्पा महिष्मति सिंहासन का गुलाम था और सिर्फ वही नहीं उनके पूर्वज जिन्होंने उस राज्य में जन्म लिया था और जो लेते वो भी सिंहासन के ग़ुलाम होंगे, ये कटप्पा के पूर्वजो ने वचन दिया था। जब बाहुबली राजा बना तो उसके राज्य में ‘देवसेना’ नाम की रानी थी जिसे बाहुबली से प्रेम हुआ और बाहुबली भी उनसे प्रेम करने लगा। 
 
कहानी में ट्विस्ट ये है की भल्लालदेव भी देवसेना से प्रेम करने लगता है। राजमाता ने आदेश दिया की जो देवसेना से विवाह करेगा उसे राज्य से बाहर जाना पड़ेगा। बाहुबली इसके लिए तैयार हो जाता है और देवसेना से विवाह करके राज्य से दूर चला जाता है। 
 
इधर बाहुबली के जाने के बाद कालकेय के पुत्र की वापसी होती है और महिष्मति राज्य में आक्रमण होता है। फलस्वरूप बाहुबली फिर आकर महिष्मति को बचाता है, लेकिन भल्लालदेव को डर था कि राजमाता कहीं राज्य बाहुबली को वापस ना लौटा दें। इस डर से भल्लालदेव, कटप्पा को आज्ञा देता है कि बाहुबली को मार दे। 
 
चूँकि कटप्पा राज सिंहासन का गुलाम था और उस वक़्त राजा भल्लालदेव था इसलिए उसकी आज्ञा का पालन करते हुए कटप्पा ने बाहुबली को मार दिया।
 
एक और जवाब: इसी सवाल का एक और जवाब सोशल मीडिया पर दौड़ रहा है। देवी महिष्मति के श्रॉप से सभी को बचाने के लिए कटप्पा यह काम करता है। 
 
अब इस पर विश्वास करना हो तो करो या मत करो, 28 को पता चल ही जाएगा कि क्या कटप्पा ने बाहुबली को इसीलिए मारा था। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

भाबीजी घर पर हैं से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं शुभांगी अत्रे, बताया टीवी शो और फिल्म की शूटिंग में अंतर

International Happiness Day : राजकुमार हिरानी की फिल्मों के इन आइकॉनिक डायलॉग्स ने सिखाया खुश रहना

राशि खन्ना ने दिखाई सेट पर खाने और मस्ती की झलक, शेयर की BTS तस्वीरें

बैंडिट क्वीन को ‍बिना सहमति से बुचरिंग एडिट करने पर शेखर कपूर ने उठाए सवाल

तलाक के बाद ईशा देओल को मां हेमा मालिनी से रोमांस को लेकर मिली यह सलाह

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख