रामायण के सेट से यश की पहली तस्वीर आई सामने, गाइ नॉरिस संग मिलकर कर रहे हाई-वोल्टेज एक्शन

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 29 मई 2025 (13:42 IST)
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही 'रामायण' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म को नमित मल्होत्रा संग मिलकर साउथ स्टार यश को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह फिल्म में रावण का किरदार ‍भी निभाने वाले हैं। रामायण अब इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी और मच अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है। 
 
जैसे-जैसे यश ने इस मेगा प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू की है, वैसे-वैसे इसका क्रेज़ और भी ज़्यादा बढ़ता जा रहा है। रॉकिंग स्टार यश रावण के किरदार को एक जबरदस्त एक्शन अवतार में ज़िंदा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस ग्रैंड एक्शन आर्क पर वो काम कर रहे हैं हॉलीवुड के दिग्गज स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस के साथ जो मैड मैक्स: फ्यूरी रोड और द सुसाइड स्क्वाड जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर हैं।
 
ये फिल्म एक ऐसा पड़ाव साबित होने वाली है जो फिल्ममेकिंग के पैमाने ही बदल देगी एक माइथोलॉजिकल एपिक, जिसमें है टॉप क्लास टैलेंट, वर्ल्ड क्लास VFX टीम, भव्य सेट्स और एक दमदार स्टारकास्ट जो इस ऐतिहासिक कहानी को ज़िंदा करती है।
 
गाइ नॉरिस इन दिनों इंडिया में हैं और रामायण के भव्य स्तर को ध्यान में रखते हुए जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस डिज़ाइन कर रहे हैं। इस पूरे तूफान के बीच यश का किरदार बिल्कुल सेंटर में है। अपने हर प्रोजेक्ट में पूरी तरह से इनवॉल्व रहने के लिए मशहूर यश, इस बार भी टीम के साथ मिलकर एक ऐसा विजुअल स्पेक्टेकल गढ़ रहे हैं जो इंडियन एक्शन सिनेमा की हदों को पार कर जाए। 

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें
 
यश 'रामायण पार्ट 1' के लिए करीब 60 से 70 दिनों की शूटिंग करेंगे। हाल ही में सेट से सामने आई तस्वीरों में यश अपने जबरदस्त फिज़िकल फॉर्म में नज़र आ रहे हैं पूरी तरह फिट, इंटेंस और युद्ध के लिए तैयार। उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन एक बेहद शक्तिशाली और नए अंदाज़ में गढ़े गए रावण की झलक देता है। ऐसा लग रहा है कि यश इस रोल के ज़रिए इंडियन एक्शन हीरोज़ की परिभाषा को इंटरनेशनल लेवल पर नए सिरे से तय करने वाले हैं।
 
भारतीय कहानी कहने के अंदाज़ को ग्लोबल स्टेज पर ले जाने के इरादे से बनाई जा रही रामायण एक बेमिसाल विज़न, शानदार स्टारकास्ट और वर्ल्ड-क्लास टैलेंट का मेल है। इस फिल्म में यश सिर्फ रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में नहीं हैं, बल्कि को-प्रोड्यूसर के तौर पर भी जुड़े हुए हैं। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक माइलस्टोन बनने जा रही है। यश शुरुआत से ही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं और हर कदम पर अपनी क्रिएटिव सोच से इसे निखारने में जुटे हैं।
 
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही 'रामायण पार्ट 1' दिवाली 2026 पर रिलीज होने वाली है, जबकि इसका दूसरा भाग दिवाली 2027 पर आएगा। इस ग्रैंड प्रोजेक्ट को नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज़ और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर की मौत पर मां ने उठाए सवाल, बोलीं- कुछ लोग हड़पना चाहते हैं विरासत

वॉर 2 ट्रेलर रिव्यू: जब दो टाइटन्स, रितिक और जूनियर NTR टकराते हैं, तो भूचाल आना तय है

सैयारा ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तूफान, न्यूकमर्स की फिल्म ने बनाया 175 करोड़ का रिकॉर्ड

एल्विश यादव की शादी कन्फर्म? भारती सिंह ने खोले सारे राज, उदयपुर जाएगी बारात?

सनी देओल के घर पर जब आई थीं ईशा देओल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख