Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगा 'कुबूल है' का सीक्वल, करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति आएंगे नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें OTT Platform
, गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (17:49 IST)
Photo : Instagram
एक्टर करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति 'कुबूल है' के डिजिटल सीक्वल में नजर आने वाले हैं। अंकुश मोहला और ग्लेन बैरेटो द्वारा निर्देशित यह शो एक वेब सीरीज के रूप में 10 एपिसोड के साथ आने वाला है।

 
इस रोमांटिक ड्रामा का निर्माण मृणाल अभिज्ञान झा द्वारा हुआ है। जो MAJ प्रोडक्शंस के बैनर में किया गया है। रिबूट किया गया शो अगले साल रिलीज़ करने के लिए सलेक्ट किया गया है। 
 
करण सिंह ग्रोवर ने कहा, कुबूल है ने 8 साल पहले सभी रूढ़ियों को तोड़ दिया था और एक बार फिर चर्चा शुरू होगी। कहानी का बैकड्रॉप मुख्य जोड़ी के इर्द-गिर्द केंद्रित होगा। इस बार असद और जोया के लिए दांव बहुत बड़ा है और पैमाना अंतरराष्ट्रीय है। लेकिन यह शो असद और जोया की विरासत को बनाए रखने के लिए मूल श्रृंखला के लोकाचार की भी याद दिलाएगा।
 
ZEE5 इंडिया की प्रोग्रामिंग हेड अपर्णा आचरेकर ने कहा, कुबूल है का रिबूटेड वर्जन वापस लाना अतीत की मीठी स्मृति की तरह है जो तुरंत हमारे चेहरे पर मुस्कान लाती है, ठीक ऐसा ही यह वेब श्रृंखला करेगी। नई कहानी लाने और क्लासिक सोप ओपेरा के आधार पर विचारधारा वेब स्पेस पर हमारे दर्शकों को उदासीनता की भावना देना है।
 
कुबूल है का रिबूट वर्जन अगले साल दर्शकों के सामने नजर आएगा, और स्टार कास्ट नवंबर 2020 में इसके लिए शूटिंग शुरू कर देगा। यह सीरीज जी5 पर दिखाया जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

OTT कंटेंट की सेंसरशिप पर Shatrughan Sinha ने कहा, ‘हर्ट सेंटिमेंट्स के नाम पर सेंसरशिप मजाक’