Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे दुलकर सलमान और सोनम कपूर, कपिल शर्मा के साथ की खूब मस्ती

Advertiesment
हमें फॉलो करें द कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे दुलकर सलमान और सोनम कपूर, कपिल शर्मा के साथ की खूब मस्ती
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और दुलकर सलमान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है। हाल ही में सोनम और दुलकर फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे, जहां कपिल ने दोनों के साथ जमकर मस्ती-मजाक किया।


शो में दोनों ही स्टार्स ने खुद से जुड़ी कुछ ऐसी चीजों के बारे में सभी को बताया, जिसके बारे में शायद हो कोई जानता होगा। उनमें से एक था सोनम कपूर का इस बात का खुलासा करना कि वह अपने पिता की फिल्मों को देखकर डर जाया करती थी। 
 
webdunia
द कपिल शर्मा शो में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पिता अनिल कपूर उन्हें कभी भी अपनी फिल्म के सेट पर लेकर नहीं जाते थे। इसकी वजह थी कि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म को कैसे शूट किया जाता है?
एक्ट्रेस ने बताया कि वह जब भी अपने पिता को फिल्मों में पीटते हुए देखा करती थी तो वह डर जाया करती थी और खूब रोती थी। कहती थी कि क्यों मार रहे हो मेरे पापा को।

सोनम ने अपने वजन कम करने की जर्नी भी शेयर की। सोनम ने बताया कि वह जब बोर्डिंग स्कूल में थीं और तब जंक फूड खूब खाती थीं। उस समय वे काफी मोटी हुआ करती थीं। सोनम ने आगे बताया कि एक बार उन्होंने एक साथ 40 समोसे खा लिए थे।

webdunia
सोनम की इस बात से कॉमेडियन कपिल शर्मा और शो में मौजूद सभी इंसान हैरान रह गए। सोनम ने हंसते हुए बाद में बताया कि वे मिनी कॉकटेल समोसे थे।
 
द जोया फैक्टर की बात करें तो ये अनुजा चौहान की 2008 में इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित फिल्म है। फिल्म की कहानी जोया सोलंकी (सोनम कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विज्ञापन एजेंसी में एक कर्मचारी है। वह 2011 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक लकी चार्म साबित होती है। फिल्म में दुलकर सलमान भारतीय क्रिकेट कप्तान का किरदार निभा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कबीर सिंह की भोली-भाली प्रीति का 'इंदू की जवानी' में दिखेगा बिंदास अंदाज, कियारा आडवाणी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग