कपिल शर्मा टीवी के बड़े स्टार हैं। लोकप्रिय स्टैंड अप कॉमेडियन है। फिल्मों में भी हाथ आजमाते रहते हैं। 17 मार्च को उनकी फिल्म 'ज्विगाटो' रिलीज हुई जिसे नंदिता दास ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को कुछ फिल्म समारोह में भी रिलीज किया गया है जहां पर तारीफ भी मिली, लेकिन भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शक नहीं मिले।
भारत में 409 स्क्रीन्स में इसे रिलीज किया गया और पहले दिन का कलेक्शन रहा सिर्फ 42 लाख रुपये। खबर तो ये भी है कि कई शो कैंसल हो गए क्योंकि कोई पहुंचा ही नहीं कपिल की फिल्म देखने। कपिल की फिल्म का तो बुरा हाल रहा और यह तो पहले शो से ही फ्लॉप हो गई।
ज्विगाटो में कपिल ने गंभीर रोल अदा किया है। शायद कॉमेडी करने वाले कपिल का गंभीर अंदाज दर्शकों को पसंद नहीं आया या उन्होंने देखना पसंद नहीं किया।
ज्विगाटो के साथ एक और फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम है 'मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' जिसमें रानी मुखर्जी लीड रोल में हैं। यह ऐसी मां की कहानी है जो अपने बच्चों के लिए पूरे देश से भिड़ जाती है। यह फिल्म भी दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही।
मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे को भारत में 535 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा महज 1.27 करोड़ रुपये। अब कलेक्शन में बहुत ज्यादा उछाल आने की उम्मीद करना व्यर्थ है।