बातचीत के दौरान दलाई लामा ने अर्जुन को एक सलाह दी कि उनके द्वारा की गई फिल्मों में दर्शकों के लिए एक संदेश होना आवश्यक है। अर्जुन ने कहा कि जब उन्होंने मुझे यह कहा तो मुझे लगा कि कितनी सच बात है।
अर्जुन का कहना है कि वे दलाई लामा से 90 के दशक से मिलना चाह रहा हैं, परंतु यह अब मुमकिन हो पाया है। इस समय मैं बेहद ही अच्छा और विशेष महसूस कर रहा हूं। अर्जुन ने बताया कि दलाई लामा का सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है। जब आप उनके साथ होते हैं तो एक अजीब सी ऊर्जा का आभास होता है।
उनके साथ होने से एक अजीब सी शांति का अनुभव होता है। वे आपको जिंदगी की सच्चाई से अवगत करा देते हैं वह भी बिना कोई लेक्चर दिए। मैं उनसे मिलकर बेहद ही खुश और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं।