24 वर्षीय श्रद्धा का कहना है कि वे किसी सीन को बोल्ड दृश्य अथवा रोमांटिक दृश्य के रूप में देखने की बजाय उसे मात्र कहानी के हिस्से की तरह देखती हैं। वे केवल एक अच्छी कहानी का हिस्सा बनने के साथ अच्छे रोल करना चाहती हैं। फिल्म की कहानी में कुछ ऎसा होना चाहिए जो उन्हें आकर्षित कर सके।
आशिकी 2 में सह अभिनेता आदित्य से अपनी केमेस्ट्री के बारे में श्रद्धा ने कहा कि आदित्य और मैं एक-दूसरे से सहज हो गए थे जो फिल्म में भी नजर आ रहा है। हम अच्छे दोस्त बन गए हैं और यह स्क्रीन पर साफ झलक रहा है।
कुछ दिनों पहले आशिकी 2 को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म था। कहा जा रहा था कि आदित्य और श्रद्धा के बीच ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ ऑफ स्क्रीन रोमांस भी शुरू हो चुका है। बहरहाल, इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो श्रद्धा ही जानें परंतु आदित्य के साथ अपनी शानदार ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री को तो श्रद्धा ने स्वीकार कर ही लिया है।
मालूम हो कि निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म आशिकी 2, 1990 की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म आशिकी का सिक्वल है। श्रद्धा ने कहा कि मोहित इस फिल्म से भावनात्मक रूप से जुड़ चुके थे। मुझे और आदित्य को फिल्म की गहराई समझने में थोड़ा वक्त लगा। हमारे लिए यह एक चुनौती से कम नहीं था। मोहित हमें उस स्तर तक लेकर आए जहां हम फिल्म को अच्छी तरह से समझ सकें।
श्रद्धा मानती हैं कि पिछली आशिकी हिट फिल्म थी जिसका उन पर दबाव होना स्वाभाविक था। मोहित ने इस दबाव को खत्म करने पूरी कोशिश की। श्रद्धा ने कहा कि मोहित ने यह सुनिश्चित किया कि हम पर कोई दबाव ना आए, ताकि हम फिल्म में पूरी तरह से शामिल हो सकें। ‘आशिकी 2’ 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।