एक समय में एक काम करने वाले आमिर का टीवी शो मई के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा। इसलिए वे ‘तलाश’ के प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आमिर ने फिल्म के निर्माता को कह दिया कि यदि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया जाए तो वे शो के बाद अपना सारा ध्यान फिल्म के प्रमोशन के लिए देंगे और इसके बाद ‘धूम 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इस समय तलाश का पोस्ट प्रोडक्शन का काम किया जा रहा है। आमिर खान अपनी डबिंग भी कर चुके हैं।
आमिर के प्लानिंग में कोई गड़बड़ी नहीं थी, लेकिन उनके टीवी शो के सेट पर आग लग गई जिसके कारण शूटिंग आगे बढ़ गई। यही वजह है कि आमिर को अपनी फिल्म ‘तलाश’ को आगे बढ़ाना पड़ा है। फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि इससे फिल्म को आर्थिक नुकसान नहीं होगा। आमिर भी सह निर्माता हैं और वे भी यह बात अच्छी तरह जानते हैं।