इमरान से तो उनके बेहतरीन संबंध है और उनको अभिनय बेहतरीन निर्देशक मानते हैं। जहां तक रणबीर का सवाल है तो अभिनय का मानना है कि उनकी स्क्रिप्ट में इतना दम है कि रणबीर ना नहीं बोल पाएंगे।
इमरान और रणबीर को लेकर फिल्म बनाने की कई निर्देशक सोच चुके हैं, लेकिन अब तक कोई भी कामयाब नहीं हुआ है। इमरान और रणबीर कई बार कह चुके हैं कि वे साथ में फिल्म करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अब तक ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली है।