उदिता ने ‘जहर’, ‘अक्सर’, ‘पाप’ जैसी कुछ फिल्मों में काम किया वही मोहित ने ‘वो लम्हें’ और ‘मर्डर 2’ जैसी फिल्में निर्देशित की। महेश भट्ट के मोहित सूरी रिश्तेदार है इसलिए भट्ट खानदान इस शादी में नजर आया।
महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सोनी राजदान, आलिया भट्ट, विक्रम भट्ट, इमरान हाशमी, कंगना, दिया मिर्जा, जैकलीन फर्नांडिस, गोविंदा, अनुराग बसु सहित कई लोगों ने शादी में आकर उदिता और मोहित को उनके वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।