अब तक सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ है। इसके बाद सलमान और शाहरुख की कई फिल्म रिलीज हुई, लेकिन ‘थ्री इडियट्स’ के नजदीक कोई नहीं पहुंच पाया। एक था टाइगर के निर्माता आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि उनकी यह फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी हिट होने के साथ-साथ ‘थ्री इडियट्स’ का रिकॉर्ड भी तोड़े।
साथ ही वे यह भी चाहते हैं कि एक दिन में सर्वाधिक कमाई करने वाली और पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों के रिकॉर्ड भी एक था टाइगर के नाम पर हो। इसके लिए वे इन दिनों प्रचार की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं।
शहर दर शहर घूमकर अपनी फिल्म के बारे में तो बताया ही जाएगा, साथ ही कुछ ऐसा नया भी किया जाएगा ताकि दर्शक सलमान की फिल्म को देखने के लिए टूट पड़े। यह फिल्म ईद के दिन रिलीज होगी और इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह बंपर ओपनिंग लेगी।
आदित्य की निगाह भारत के अलावा विदेश पर भी लगी हुई है। भारत के बाहर सलमान की फिल्म अपेक्षा से कम व्यवसाय करती हैं, लेकिन आदित्य चाहते हैं कि सल्लू की यह फिल्म वहां भी आय के नए रिकॉर्ड बनाए। लिहाजा वे सलमान को लेकर यूके, यूएस और यूएई जाने का भी प्लान बना रहे हैं।
दूसरी ओर सलमान के प्रशंसकों का कहना है कि उनके प्रिय स्टार की यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।