दरअसल 41 साल के करण एक बच्चे को गोद लेकर उसके पिता बनना चाहते हैं। करण के अनुसार हर किसी शख्स की तरह उनकी पहली प्राथमिकता परिवार है। इसे वे बढ़ाना चाहते हैं। वे और उनकी मां एक बच्चे को बेहतर परवरिश देना चाहते हैं। करण के 'कुंवारा पिता' बनने के पीछे यह राज है।