Biodata Maker

कांस में बॉलीवुड सितारें सजेंगे लोरियाल के नए कलेक्शन से

Webdunia
ग्लैमर जगत में 16 वर्षो से टॉप पोजीशन में बने रहने के बाद लोरियाल पेरिस अब का न फिल्म फेस्टीवल में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने की तैयारी में है। फ्रांस में चल रहे कांस फिल्म फेस्टीवल में अब लोरियाल नेशनल और इंटरनेशनल सितारों को सजाने का कार्यभार संभाल रहा है वह भी अपने नए लोरियाल सनसेट कलेक्शन के जरिए। इस अदभूत फिल्म फेस्टीवल के लिए नम्रता सोनी को ऑफिशियल ब्यूटी एक्सपर्ट के रूप में चुना गया है। भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में लोरियाल ने बॉलीवुड को अपना नया कलेक्शन समर्पित किया है।

PR
PR

इस मौके पर बॉलीवुड की अभिनेत्री तथा लोरियाल इंडिया की ब्रांड एंबेसेडर सोनम कपूर ने बॉलीवुड के छह आइकॉनिक लुक्स पर से पर्दा उठाया। इस इंटरनेशनल इवेंट में ब्यूटी एक्सपर्ट नम्रता सोनी सितारों को सजाने के लिए लोरियाल के इस नए एवं लिमिटेड कलेक्शन का उपयोग करेंगी। इस इवेंट में ये सभी लुक्स बॉलीवुड से प्रेरित होंगे।

इस वर्ष अभिनेत्री सोनम कपूर कांस फिल्म फेस्टीवल की ओपनिंग सेरेमनी में 15 और 16 मई को रेड कारपेट पर चलेंगी। लोरियाल के मार्केटिंग मैनेजर मनशी गुहा ने कहा कि कान एक ऐसा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल है जहां हर तरह के ट्रेंडस नजर आते हैं, स्पेशली मेकअप के ट्रेंडस। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने की खुशी में हम लोरियाल का लिमिटेड एडिशन लांच कर रहे हैं और लांचिग के लिए कांस जैसा प्लेटफार्म मिलना बेहद ही सौभाग्य की बात है। मनशी ने कहा कि इस बार नम्रता हमें ज्वाइन कर रही हैं जो बॉलीवुड के छह सबसे आइकॉनिक लुक्स को लोरियाल के सभी नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसेडर्स पर प्रस्तुत करेंगी।

सुंदर अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि कान फिल्म फेस्टीवल में वे तीसरी बार रेड कारपेट पर चलेंगी। इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के लिए बॉलीवुड की स्टाइलिश दीवा मानी जाने वाली सोनम कपूर अपने लुक्स के लिए काफी मेहनत कर रही हैं तथा उन्हें पूरी तरह भरोसा है कि नम्रता इन सभी लुक्स को बेहतर तरीके से सभी ब्रांड एंबेसेडर्स पर प्रस्तुत करेंगी।

लोरियाल की ऑफिशियल ब्यूटी एक्सपर्ट नम्रता सोनी अपनी इस उपलब्धि के लिए बेहद ही खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनके लिए यह एक सपने के पूरे होने जैसा है। उन्होंने कहा कि कांस जैसा बड़ा फेस्टीवल मैकअप के ट्रेंड सेट करने के लिए सबसे बेहतर प्लेटफार्म है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

बॉलीवुड हलचल

25 साल से बाहर डिनर पर नहीं गए सलमान खान, बिजी शेड्यूल के पीछे का दर्द किया बयां!

सशक्त अभिनय से स्मिता पाटिल ने दर्शकों के बीच बनाई खास पहचान

2025 में इन अभिनेताओं ने अपने दमदार प्रदर्शन से मचाया धमाल

ईयर एंडर 2025: क्रेजी में सोहम शाह से लेकर होमबाउंड में विशाल जेठवा तक, यह रहीं साल की सबसे कम आंकी गई बेहतरीन परफॉर्मेंस

फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज, आखिरी जश्न के लिए लौटीं गर्ल गैंग

सभी देखें

जरूर पढ़ें

धुरंधर रिव्यू: दुश्मन को घर में घुसकर मारने की कहानी

शोले क्या फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, गोल्डन जुबली पर 4K और Dolby 5.1 के साथ 12 दिसंबर को रिलीज

धर्मेन्द्र 100 से ज्यादा हिट फिल्मों वाला असली सुपरस्टार, अमिताभ-शाहरुख जैसे भी मीलों पीछे

धुरंधर का जादू कैसे चला? रणवीर सिंह की इस फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई के पीछे हैं ये 5 जबरदस्त कारण

गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में, देखिए लिस्ट