किशोर दा सही मायनों में हरफनमौला थे। गायक और अभिनेता के रूप में तो उन्होंने ख्याति बटोरी ही, साथ में निर्माता, निर्देशक, लेखक और संगीतकार के रूप में भी उन्होंने फिल्मों में काम किया। उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी अप्स-डाउन आए। उन्होंने चार शादियां की और मुंबई छोड़कर वे अपने गृहनगर खंडवा में बसने की भी सोच रहे थे। उनकी भूमिका को जीवंत करना इतना आसान भी नहीं है।
रणबीर इससे सहमत हैं। वे कहते हैं ‘मैं जानता हूं कि यह बहुत ही जोखिम भरा काम है। मुझमें इस बात का विश्वास नहीं है कि मैं किशोर कुमार बनकर उनके साथ न्याय कर पाऊंगा या नहीं, लेकिन उनका करिश्मा मुझे आकर्षित करता है।‘
गौरतलब है कि अनुराग बसु लंबे समय से किशोर कुमार की लाइफ पर एक फिल्म प्लान कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि किशोर की भूमिका रणबीर ही निभाएं। यह फिल्म बहुत ज्यादा रिसर्च मांगती है और इस दिशा में अनुराग ने काम भी किया है। यदि सब कुछ सही हुआ तो संभव है कि रणबीर को उनका ड्रीम रोल निभाने को मिले।