अनुष्का के मुताबिक लंदन शेड्यूल में उन्हें शामिल नहीं किया गया तो इसका कोई गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए। उनकी शूटिंग बाद में होगी। मुंबई, लंदन और हिमाचल प्रदेश में फिल्म के अगले शेड्यूल हैं जिनमें वह शामिल हैं।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया ‘रोल के छोटे या बड़े होने के बजाय रोल का दमदार होना महत्वपूर्ण है। साथ ही अनुष्का को यश चोपड़ा जैसे निर्देशक के साथ फिल्म करने का अवसर मिला है, जिनके साथ सारे स्टार्स छोटा-सा रोल भी करने को तैयार हो जाते हैं। अनुष्का को इतनी जल्दी ये अवसर मिलना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। साथ ही वे यशराज फिल्म्स की लाड़ली हीरोइन हैं। उनका रोल महत्वपूर्ण तो होगा ही।
अनुष्का यह बात भी जानती है कि कैटरीना उनकी तुलना में बड़ी स्टार हैं और वे उनसे किसी किस्म की तुलना नहीं चाहती हैं। उन्हें जो रोल मिला है उससे वे खुश हैं। वे कह भी चुकी हैं कि वे अपने आपको भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें शाहरुख के साथ दोबारा और यश चोपड़ा के निर्देशन में काम करने का अवसर मिला है।