साजिद खान की हिम्मतवाला में जीतेंद्र वाला किरदार अजय देवगन निभाएंगे। श्रीदेवी के किरदार में किसे लिया जाए, यह सोच कर साजिद खान दुबले हो रहे हैं। चुलबुली श्रीदेवी ने अपना कैरेक्टर बेहतरीन तरीके से निभाया था और डांस में भी वे कम नहीं थी।
सूत्रों के मुताबिक साजिद ने लंबी-चौड़ी लिस्ट में से तीन नाम कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के चुने हैं। इन तीनों ने अजय देवगन के साथ अभी तक काम नहीं किया है। दीपिका का दावा इसलिए मजबूत माना जा रहा है क्योंकि वे साजिद के साथ ‘हाउसफुल’ में काम कर चुकी हैं और साजिद की बहन फराह ने ही उन्हें बॉलीवुड में पहला अवसर दिया था। लेकिन कैटरीना और अनुष्का के दावे भी कमजोर नहीं है। सुना है कि इस मामले में साजिद अपनी बहन फराह से सलाह लेने वाले हैं।
हिम्मतवाला (1983) में से ‘नैनों में सपना’ गाना साजिद रीमेक भी लेंगे और इसके अधिकार उन्होंने खरीद लिए हैं।