अपने बेटे को हीरो बनाने की जिद पर सवार वासु भगनानी की कंपनी ने पीएसवाय के गंगनम स्टाइल के राइट्स खरीदे हैं और ये गाना जैकी भगनानी की आगामी फिल्म ‘रंगरेज़’ में उपयोग किया जाएगा। तो तैयार हो जाइए जैकी को गंगनम स्टाइल में देखने के लिए। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकी और प्रिया आनंद की जोड़ी नजर आएगी। 22 मार्च को ‘रंगरेज’ रिलीज होगी।