27 मई को ही जोया अख्तर की रोमांटिक-कॉमेडी 'जिंदगी न मिले दोबारा' को भी रिलीज करने की घोषणा ‘रेडी’ से पहले की गई थी। जोया की फिल्म में रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कैटरीना कैफ जैसे सितारे हैं।
लगता है कि ‘रेडी’ के उसी दिन आने से ‘जिंदगी...’ के निर्माता-निर्देशक घबरा गए। सल्लू की फिल्म से सीधा मुकाबला करने की हिम्मत उनमें नहीं है। रितिक की पिछली फिल्मों काइट्स और गुजारिश के बॉक्स ऑफिस पर हुए बुरे हाल को देखते हुए उन्होंने इसे रेडी के सामने प्रदर्शित नहीं करने का फैसला किया है। अब यह फिल्म 27 मई के बजाए 24 जून को प्रदर्शित होगी।