परिणीति का कहना है कि उनकी बॉडी अभी फिल्मों में बिकिनी सीन के लिए परफेक्ट नहीं है। उनकी थुलथुली काया को बिकिनी में देखना शायद दर्शकों को पसंद न आए, इसलिए परिणीति पहले जिम में पसीना बहाकर अपने काया को छरहरी बनाना चाहती हैं, उसके बाद वे बिकिनी पहन सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू चलाएंगी।
वैसे भी निर्देशकों द्वारा फिल्म की हीरोइन्स को पहले ही बता दिया जाता है कि बिकिनी सीन्स की शूटिंग कब होगी ताकि अभिनेत्रियां इसके लिए पूरी तैयारी कर सकें। परिणीति भी शायद परफेक्ट बिकिनी शॉट्स के लिए अपने को तैयार कर रही हैं।