जरा नाम पर गौर फरमा लीजिए। पेनेलोप क्रूज, ईवा लोंगोरिया, नताली पोर्टमैन। ऑस्कर जीतने वाली एक्ट्रेस क्या धूम 3 में काम करने के लिए राजी हो जाएंगी। क्या इन्हें भारी-भरकम राशि दी जाएगी? इससे क्या धूम 3 ओवर बजट नहीं हो जाएगी? ऐसे कई प्रश्न सामने आते हैं।
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि धूम 3 को भव्य पैमाने पर बनाया जाएगा। विदेश में भी फिल्म के प्रति आकर्षण बढ़े इसके लिए किसी नामी हीरोइन को जोड़ा जा सकता है। ये हीरोइनें बॉलीवुड की फिल्में करना चाहती हैं और इसी बात का लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है।