‘एक दीवाना था’ में दोनों ने साथ काम किया है। यह एक लव स्टोरी है जिसे गौतम मेनन ने निर्देशित किया है। 17 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्रचार एमी और प्रतीक कर रहे हैं। वैलेंटाइन डे के दिन दोनों कुछ कॉलेजों में स्टुडेंट्स के बीच गए। प्रतीक ने इस दिन का लाभ उठाते हुए एमी को फूल देकर अपना वैलेंटाइन डे मनाया। फूल के आदान-प्रदान से लोगों को फिर दोनों के बारे में बात बनाने का मौका मिल गया है।