पिछले दिनों फरहान फिल्म के निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा और विक्रम मल्होत्रा के साथ चंडीगढ़ में रेसिंग ट्रेक पर थे। यही पर मिल्खा सिंह ने 24 लाख रुपये के जूते मोमेंटो के बतौर फरहान को दिए। ये जूते मिल्खा सिंह ने रोम ओलिम्पिक के दौरान पहने थे। पिछले सप्ताह इन जूतों की नीलामी की गई और राकेश तथा विक्रम ने ये जूते 24 लाख रुपये में खरीदे।
फिल्म की स्क्रिप्ट प्रसून जोशी और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने मिलकर लिखी है और जल्दी ही इसकी शूटिंग आरंभ होने वाली है।