मीरा के इस रवैए की आलोचना करते हुए अजय ने कहा कि फिल्म का प्रमोशन तो भूल ही जाइए, मीरा ने तो फिल्म पूरी करने से भी मना कर दिया है। वे फिल्म की डबिंग के लिए भी नहीं आ रही हैं। अजय का कहना है कि मीरा ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है। जब अजय ने मीरा को फिल्म के प्रमोशन के लिए बुलाया तो उन्होंने किसी और काम में व्यस्त होने का कहकर प्रमोशन में आने से मना कर दिया।
पाकिस्तान की खूबसूरत अदाकारा मीरा ने 2005 में सोनी राजदान की फिल्म ‘नजर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे फिल्म ‘कसक’ में भी नजर आईं थी। परंतु उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई।
खबरों में है कि फिल्म भड़ास में मीरा मलिक ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस धोखे के बाद अजय ने अब किसी भी पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ काम ना करने की कसम खा ली है। उन्होंने कहा कि मीरा के साथ काम करने का उनका यह पहला मौका था। परंतु उनका अनुभव बेहद बुरा रहा है। अजय ने अफसोस जाहिर करते हुए बताया कि यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी।