दोनों के एक दोस्त ने हमें बताया ‘एक साथ फिर से स्क्रीन पर आने के को लेकर रणबीर और दीपिका भी बेहद उत्साहित हैं। आखिरी बार उन्होंने ‘बचना ऐ हसीनों’ साथ की थी, जिसे रिलीज हुए लंबा समय हो गया है। उस फिल्म में दोनों की जोड़ी कमाल की लगी थी और अफसोस की बात है कि उन्होंने ज्यादा फिल्में साथ नहीं की।‘
कुछ लोगों का कहना है कि शूटिंग शुरू होने के आरंभिक दिनों में दोनों असहज महसूस करेंगे, लेकिन दीपिका इन बातों को गंभीरता से नहीं लेती हैं। वे कहती हैं ‘जिसे जो सोचना है सोचे, लेकिन रणबीर और मेरे बीच किसी तरह का तनाव नहीं है। हम दोनों की दोस्ती हमेशा बनी रही और हमने बात करना कभी बंद नहीं की। आज भी हम दोनों एक-दूसरे की सारी बातें जानते हैं। हमारा संपर्क कभी नहीं टूटा। फिल्म के निर्देशक अयान भी युवा है और यही सही समय है कि हम मिलकर फिल्म करें।‘
अयान के साथ रणबीर फिल्म ‘वेक अप सिड’ में काम कर चुके हैं और दोनों के बीच अच्छी पटती है। दीपिका जरूर पहली बार अयान के साथ फिल्म करने वाली हैं। रणबीर कहते हैं ‘मैं तो इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। दीपिका और मैं लंबे समय से साथ काम करना चाहते थे ताकि यह साबित हो सके कि हम अच्छे दोस्त हैं। ये जवानी है दीवानी के जरिये हमें यह मौका मिला।‘
ये जवानी है दीवानी के इस वर्ष के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है।