यशराज की ही फिल्म ‘लव का दी एंड’ में काम कर चुकी श्रद्धा ने, लीड रोल में काम करने से इंकार कर कंपनी को बड़ा झटका दिया था। सूत्रों की मानें तो श्रद्धा, फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर के अपोजिट निर्माताओं की पहली पसंद थीं।
यशराज के किसी व्यक्ति ने यह सोचा भी नहीं था कि श्रद्धा इतने बड़े प्रोडक्शन हाउस और अर्जुन कपूर जैसे अभिनेता के साथ काम करने से मना कर देंगी। श्रद्धा के इस इंकार की सबसे बड़ी वजह फिल्म की कहानी में न्यूडिटी और इंटीमेट सीन होना बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि श्रद्धा कपूर को यह साफ-साफ पता था कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं।