सिद्धार्थ ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद 'हंसी तो फंसी' में नजर आए। इन दोनों ही फिल्मों में रोमेंटिक, लवर बॉय किस्म के युवा के किरदार में दिखाई दिए और उनकी भूमिकाओं को सराहा गया। बहरहाल, 'एक विलेन' के ट्रेलर में सिद्धार्थ को एक बिल्कुल नए किरदार में हाईलाइट किया गया है। पहली बार वे एक नेगेटिव और गंभीर भूमिका निभाने जा रहे हैं।
इस भूमिका के लिए सिद्धार्थ ने खुद को पूरी तरह से बदलने का प्रयास किया है। इसके लिए उन्होंने काफी समय जिम में पसीना बहाया। सिद्धार्थ से संपर्क करने पर उन्होंने बताया, ''मैं 'एक विलेन' में बहुत ही अलग किस्म का किरदार निभाने जा रहा हूं। यह मेरे द्वारा निभाई गई पिछली भूमिकाओं से एकदम अलग होगा। फिल्म के ट्रेलर को सभी ओर से पॉजिटिव फीडबैक मिल रहे हैं, जिससे हम काफी खुश हैं।''