रमेश तोरानी की फिल्म 'रेस 2' में भरपूर एक्शन हैं। सैफ वहां अंतरराष्ट्रीय मीडिया से भी मिले। लंदन में अपने पसंदीदा स्टार्स को देखने भारी भीड़ उमड़ी। वे वहां सिनेवर्ल्ड फेलथम भी गए। 'रेस 2' के प्रमोशन के लिए हिप्पोड्रोम कैसिनो स्केवेयर में रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस आकर्षण का केंद्र थी।
फिल्म की थीम पर ही यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। एक सूत्र का कहना है कि लंदन के लोगों ने भी सैफ अली खान की खास मेहमाननवाजी की। लंदन में सैफ महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार हैं। सिने वर्ल्ड फेलथम में बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी और प्रशंसक मौजूद थे।
सैफ ने कहा कि लंदन में लोगों के मिले प्यार और सपोर्ट से मैं अभिभूत हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक फिल्म का उतना ही मजा लेंगे जितना हमने इसे बनाने के दौरान लिया। सैफ अली खान के अलावा इस फिल्म में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडीस, अनिल कपूर, अमीषा पटेल जैसे सितारे हैं। एक्शन-थ्रिल से भरपूर 'रेस 2' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।