मनोज देसाई के अनुसार खुदा गवाह को लोगों ने बेहद पसंद किया था इसलिए हमने इसे दोबारा लेकर आने के बारे में सोचा। हमने बच्चन साहब को इस बारे में एक छोटा सा आइडिया दे दिया है और हमें उनकी ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। पटकथा का काम पूरा होने बाद हम उनसे दोबारा मिलकर उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए कहेंगे। उनकी सहमति मिलने के बाद हम श्रीदेवी से फिल्म के बारे में बात करेंगे।
गौरतलब है कि 1992 में रिलीज़ हुई खुदा गवाह अच्छी कामयाबी हासिल की थी। यह एक ऐसे अफगानी सरदार की कहानी थी जो प्यार और प्रतिशोध के बीच उलझ जाता है। कुछ दिन पहले ही अमिताभ और श्रीदेवी गौरी शिंदे की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लि श’ में भी एक साथ नजर आए थे।