rashifal-2026

‘गो गोआ गॉन’ दे रही है ‘नो ड्रग्स’ का संदेश

Webdunia
सैफ अली खान के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘गो गोआ गॉन’ का जब पोस्टर रिलीज किया गया था तब उसमें सैफ सिगार लेकर खड़े थे, जिसकी वजह से इस फिल्म को शुरूआत में ही विवादों का सामना करना पड़ा था। अब जब फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है ऐसे समय में फिल्म का प्रचार जोरो पर है।

PR
PR

अब निर्देशक राज निडिमोरू और कृष्णा डीके अपनी जॉम्बी फिल्म ‘गो गोआ गॉन’ के जरिए ‘नो ड्रग’ का संदेश फैला रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म नशे के खिलाफ संदेश देगी। हालांकि फिल्म के अंत में नशा नहीं करने का एक संदेश दिया जाता है। अगर आप नशा करते हैं तो आप जॉम्बी बन जाएंगे। दोनों ही निर्देशकों ने बताया कि फिल्म के नाम से ऐसा लगता है कि यह फिल्म गोवा के बारे में है, लेकिन इसमें अपमानजनक कुछ नहीं है।

मुंबई और दूसरी जगह रहने वाले लोगों की गोवा के बारे में एक धारणा है कि वह एक ऐसी जगह है जहां पर लोग जाते हैं, बैठते हैं, आराम करते हैं, पार्टी करते हैं, मनोरंजन करते हैं, लेकिन यह सभी सकारात्मक भावना के साथ होता है। हमारी फिल्म की कहानी इसी भावना पर आधारित है। फिल्मों के अलावा जॉम्बीज पर कई कहानियां और गेम्स भी बन चुके हैं। ऐसे मरे हुए जॉम्बी जिंदा होने के बाद नरभक्षी बन जाते हैं।

‘शोर इन द सिटी’ के सह निर्देशक राज और कृष्णा डीके भारत के पहली जॉम्बी फिल्म के प्रचार में लगे हुए हैं। इस फिल्म में सैफ ने रूसी माफिया जॉम्बी शिकारी की भूमिका अदा की है। कुणाल खेमू, वीर दास, आनंद तिवारी और पूजा गुप्ता भी फिल्म में नजर आएंगे।

जॉम्बी फिल्म होने के कारण फिल्म के निर्देशकों के लिए कलाकारो को रूप रंग में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था इसलिए फिल्म के निर्माता ने आस्ट्रेलिया से शॉन और टॉम लूथरा को बुलवाया था जिन्होंने जॉम्बी लुक का परफेक्ट मैकअप किया था। साथ ही फिल्म के कलाकारों के लिए वर्कशॉप भी आयोजित की गई थी। जिसमें उन्हें जॉम्बीज के हाव भाव सिखाए गए थे। निर्माता सैफ अली खान की यह फिल्म 10 मई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ईयर एंडर 2025: क्रेजी में सोहम शाह से लेकर होमबाउंड में विशाल जेठवा तक, यह रहीं साल की सबसे कम आंकी गई बेहतरीन परफॉर्मेंस

फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज, आखिरी जश्न के लिए लौटीं गर्ल गैंग

रोहित शेट्टी से लेकर अल्लू अर्जुन तक ने की 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के परफॉर्मेंस की तारीफ

टेलीविजन पर लौटी 'रजनी 2.0' के लिए अनुपम खेर ने कही यह बात

अधूरी रह गई धर्मेंद्र की यह इच्छा, प्रार्थना सभा में हेमा मालिनी ने खोला राज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

धुरंधर रिव्यू: दुश्मन को घर में घुसकर मारने की कहानी

शोले क्या फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, गोल्डन जुबली पर 4K और Dolby 5.1 के साथ 12 दिसंबर को रिलीज

धर्मेन्द्र 100 से ज्यादा हिट फिल्मों वाला असली सुपरस्टार, अमिताभ-शाहरुख जैसे भी मीलों पीछे

धुरंधर का जादू कैसे चला? रणवीर सिंह की इस फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई के पीछे हैं ये 5 जबरदस्त कारण

गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में, देखिए लिस्ट