जीतेन्द्र की बेटी एकता कपूर और संजय गुप्ता द्वारा निर्मित फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ मुंबई के गैंगस्टर मान्या सुर्वे की जिंदगी पर आधारित एक एक्शन फिल्म है। फिल्म के बारे में माना जा रहा था कि देश की आधी आबादी द्वारा इसे इसकी शैली कि वजह से कम पसंद किया जाएगा।
जीतेन्द्र के इन प्रोत्साहन भरे शब्दों ने फिल्म की टीम और जॉन के मन में नया विश्वास पैदा किया है। खबर है कि जीतेन्द्र ने अपनी पत्नी के साथ रविवार को यह फिल्म देखी थी जिसके बाद उन्होंने इसकी बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पहले मुझे लगा था शायद फिल्म महिलाओं को पसंद नहीं आएगी, परंतु मेरी पत्नी शोभा को यह फिल्म बेहद पसंद आई है। मुझे लगता है कि फिल्म के लिए यह सबसे बड़ा प्रोत्साहन है।
संजय गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में सोनू सूद, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी, महेश मांजरेकर और कंगना रानावत ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 3 मई को रिलीज होने वाली है।