गुरुदत्त-देवानंद : शर्ट की अदला-बदली ने बनाया दोस्त

Webdunia
PR


गुरुदत्त और देवानंद ऐसे दो शख्स हैं जिन्होंने भारतीय सिने इतिहास में अपनी फिल्मों के जरिये अभूतपूर्व योगदान दिया है। उनकी फिल्में आज भी याद की जाती हैं। देवानंद और गुरुदत्त बेहद अच्छे दोस्त थे। देवानंद तो कहते भी थे कि इस फिल्म इंडस्ट्री में जहां दोस्त बहुत कम मिलते हैं, गुरुदत्त उनके सही मायनों में एकमात्र दोस्त थे।

देवानंद और गुरुदत्त की दोस्ती की शुरुआत भी एक मजेदार संयोग से हुई। बात 1945 की है। देवानंद और गुरुदत्त दोनों ही फिल्मों में करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। देवानंद को बतौर हीरो 'हम एक हैं' नामक फिल्म मिल गई थी। गुरुदत्त कोलकाता में एक कंपनी में टेलीफोन ऑपरेटर की नौकरी छोड़ मुंबई आ गए थे। प्रभात फिल्म कंपनी में उन्हें कोरियोग्राफर की नौकरी मिल गई थी। 'हम एक हैं' का निर्माण प्रभात फिल्म कंपनी ही कर रही थी और इससे गुरुदत्त भी जुड़े हुए थे। सेट पर गुरुदत्त और देवानंद की कभी मुलाकात नहीं हुई थी।

देवानंद और गुरुदत्त एक ही लॉण्ड्री में अपने कपड़े धुलने के लिए देते थे। एक दिन देवानंद की शर्ट बदल गई और दूसरी शर्ट लॉण्ड्री से आ गई। देवानंद ने उस शर्ट को रख दिया और वे 'हम एक हैं' के सेट पर पहुंचे। वहां देवानंद की नजर एक शख्स पर पड़ी जो उनकी वही शर्ट पहन कर घूम रहा था जिसे लॉण्ड्री वाले ने लौटाया नहीं था।

देवानंद ने उस शख्स को बुलाकर पूछा कि क्या यह तुम्हारी शर्ट है। उसने कहा कि नहीं यह मेरी शर्ट नहीं है। लॉण्ड्री वाला गलती से किसी ओर का शर्ट दे गया है। चूंकि मेरे पास कोई अन्य शर्ट नहीं थी इसलिए मैंने इसे पहन लिया। देवानंद ने उस शख्स को बताया कि यह उनकी शर्ट है। उस शख्स का नाम था गुरुदत्त। इस घटना के बाद दोनों बेहतरीन दोस्त बन गए।

एक दिन दोनों बैठे हुए थे और बातों ही बातों में दोनों ने एक-दूसरे से वादा किया। गुरुदत्त ने कहा कि यदि ‍वे फिल्म मेकर बने तो देवानंद को हीरो लेंगे। देवानंद ने कहा कि यदि वे फिल्म निर्माता बने तो अपनी पहली फिल्म के निर्देशन का भार गुरुदत्त को ही सौंपेंगे। धीरे-धीरे दोनों ने सफलता की सीढ़ियां चढ़ी।

देवानंद ने अपना वादा निभाया। निर्माता बनते ही 'बाजी' (1951) का निर्देशन गुरुदत्त को सौंपा। गुरुदत्त ने अपना वादा अधूरे तरीके से निभाया। गुरुदत्त के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म 'सीआईडी' में देवानंद हीरो तो थे, लेकिन इस फिल्म का निर्देशन गुरुदत्त ने अपने सहायक राज खोसला से करवाया। जाल (1952) फिल्म में गुरुदत्त ने देवानंद को निर्देशित किया।

FC

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी का धमाकेदार फेस-ऑफ, ट्रेलर से पहले मेकर्स ने शेयर किया धमाकेदार पोस्टर

सुचित्रा सेन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई थी पहचान, इस वजह से ठुकराया था दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

राम नवमी के मौके पर रिलीज हुआ जाट का गाना ओ राम श्री राम रिलीज

मुकेश छाबड़ा ने महज 50 रुपए में मीका सिंह के लिए बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया था काम

किस किसको प्यार करूं 2 का नया पोस्टर आया सामने, कपिल शर्मा के साथ फिर दिखीं मिस्‍ट्री दुल्हन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष