राहुल रॉय के हाथों से निकल कर 'डर' पहुंची शाहरुख खान के पास

Webdunia
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (15:50 IST)
कई बार ऐसी फिल्म हाथ से निकल जाती है जिसका अफसोस जिंदगी भर होता है। बॉलीवुड में ऐसे कई किस्से हैं जब कोई कलाकार चाह कर भी वो फिल्म नहीं कर पाया। बाद में वो फिल्म या किरदार इतना हिट होता है कि वर्षों बाद भी लोगों को याद रहता है। जो यह मौका छोड़ देता है वो जिंदगी पर पश्चाताप करता रहता है। ऐसा ही कुछ हुआ अभिनेता राहुल रॉय के साथ। 
 
राहुल रॉय ने 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ नई एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ली गई। निर्देशक थे महेश भट्ट। फिल्म की कहानी तो ठीक-ठाक थी, लेकिन संगीत बहुत ही मधुर था। फिल्म के रिलीज होने के पहले ही इसके गाने गली-गली गूंजे थे। फिल्म में ढेर सारे गाने थे और फिल्म देख कर कई लोगों ने इसे 'चित्रहार' भी कहा था। चित्रहार उस समय दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम का नाम था जिसमें फिल्मी गाने दिखाए जाते थे। 
 
बहरहाल, आशिकी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई और राहुल रॉय रातों-रात बड़े सितारे बन गए। उनके पास फिल्मों के ढेर सारे ऑफर आ गए। एक साथ 49 फिल्में ऑफर हुईं। राहुल रॉय फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा परिचित नहीं थे। उन्हें समझ नहीं आया कि कौन सी फिल्म करें और कौन सी नहीं। जो समझ में आया वो फिल्म ताबड़तोड़ उन्होंने साइन कर ली। उनकी तारीखों के लिए फिल्म निर्माता झगड़ने लगे। 
 
इसी बीच फिल्ममेकर यश चोपड़ा का राहुल रॉय के पास फोन आया। वे उस समय फिल्म 'डर' की प्लानिंग कर रहे थे। स्क्रिप्ट तैयार थी और फिल्म का एक किरदार उन्होंने राहुल को ध्यान में रख कर लिखा था। यश चोपड़ा के पास राहुल पहुंचे। स्क्रिप्ट पसंद भी आई। वे फिल्म करने के लिए तैयार भी हो गए, लेकिन मुश्किल आ गई डेट्स को लेकर। 
 
राहुल रॉय वो सारी तारीखें निर्माताओं को दे चुके थे जो यश चोपड़ा को चाहिए थी। कोई हल नहीं निकला सिवाय इसके कि राहुल को यह फिल्म अस्वीकार करना पड़ी। बाद में यह रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ। शाहरुख ने यह भूमिका ऐसी निभाई कि लोगों को उनका किरदार और अभिनय बेहद पसंद आया। विलेन होने के बावजूद वे फिल्म के हीरो सनी देओल पर भारी पड़े। 'डर' के बाद शाहरुख खान के करियर को पंख लग गए और वे ऊंचाई पर पहुंच गए। दूसरी ओर राहुल रॉय आज भी पछताते हैं कि उनके हाथ से मौका निकल गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ब्रालेट-शॉर्ट्स पहने समंदर में अठखेलियां करती दिखीं श्वेता तिवारी, कातिलाना अंदाज में दिए पोज

Dhurandhar Movie Teaser: 40 साल के रणवीर सिंह ने किया 20 साल की एक्ट्रेस संग रोमांस, जानिए कौन हैं सारा अर्जुन

45 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं नरगिस फाखरी, साल में दो बार करती हैं 9 दिन का व्रत, पीती हैं सिर्फ पानी

रणवीर सिंह के बर्थ पर देखिए उनके प्रतिष्ठित किरदारों की एक झलक

धुरंधर का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, गैंगस्टर अवतार में दिखे रणवीर सिंह, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख