Dharma Sangrah

फूल एण्ड फाइनल

Webdunia
IFM
भारत में हीरों की डकैती काफी जोर-शोर से हो रही है। यह डकैत है रॉकी (चंकी पाण्डेय), जो चॉक्सी (गुलशन ग्रोवर) का भांजा है। वह लंदन का बहुत बड़ा डॉन है। चॉक्सी रॉकी को उन हीरों को अपने भाई लालवानी (असरानी), जो दुबई में रहता है, उसे बेचने को कहता है। लालवानी चोरी किए हुए हीरे-जवाहरातों का डीलर है। लेकिन वह रॉकी को इन सब चीजों से दूर रहने के लिए आगाह करता रहता है।

दूसरी ओर दुबई का ही माफिया है मॉस्को चिकना (अरबाज खान), जो चौबे (परेश रावल) को परेशान करता रहता है, क्योंकि चौबे ने चिकना से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसे वह नहीं लौटा पा रहा था। चौबे की जंक फूड की एक दुकान है, जिसमें उसे काफी घाटा हो चुका है। उसे भी अपने एक परिचित से हीरे की चोरी का पता चलता है और चॉक्सी के बारे में भी मालूम चलता है। मॉस्को चिकना, चौबे से वह हीरा लाने के लिए कहता है और यह भी धमकी देता है कि हीरा नहीं लाने पर वह उसे नहीं छोड़ेगा। चौबे इस काम में राजा (शाहिद कपूर), जो चोरी करने में काफी माहिर है और साथ ही अपनी भतीजी (आयशा टाकिया) को रखता है। ये सभी मिलकर हीरे की चोरी की योजना बनाते हैं।

लकी (विवेक ओबरॉय) और बॉब (सुरेश मेनन) की एक वीडियो की दुकान है और साथ ही ये दुबई में गलत तरीके से होने वाले बॉक्सिंग मैचों में हिस्सा लेने वालों को भी बढ़ावा देते हैं।

जे.डी.(जाकिर हुसैन) एक अंडरवर्ल्ड डॉन है। जो दुबई में जुआ जैसी चीजों का सरगना है। साथ ही वह भारत से लड़कियों को नौकरी का झाँसा देकर दुबई लाता है, लेकिन उसे जबर्दस्ती डांस क्लब में काम करवाया जाता है, जिनमें से एक पायल (समीरा रेड्डी) भी है। लेकिन पायाल वहाँ से भागने में कामयाब हो जाती है। इस बात से जे.डी. काफी दुःखी होता है, क्योंकि वह पायल से सचमुच प्यार करता है। वह अपने आदमियों को उसे ढूँढने का आदेश देता है।

जे.डी. के आदमी पायल को बाजार में देखते हैं, और उसे पकड़कर जे.डी. के पास ले जाते हैं। जब उसके आदमी पायल को लेकर जा रहे होते हैं, तो भाभी (शर्मिला टैगोर) और भईया (ओम पुरी) देख लेते हैं। पायल को बचाने के लिए भाभी और भईया मुन्ना (सन्नी देओल) को भेजते हैं। मुन्ना भईया का भाई है। वे सभी पायल को लेकर घर आ जाते हैं। पायल मुन्ना से प्यार करने लगती है।

मुन्ना गैरेज चलाता है। वह काफी ताकतवर है, इसलिए लकी उसे अपने साथ रखना चाहता है, ताकि वह दुश्मनों से बचा रहे। भाभी का बेटा दो साल पहले एक दुर्घटना में मारा गया था। इधर मुन्ना राजा को पैसे देकर लाता है कि वह भाभी का बेटा बनने का नाटक करे, क्योंकि उसकी शक्ल भाभी के मरे बेटे से काफी मिलती-जुलती है। राजा पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।

राजा, टीना और चौबे मिलकर लूट की योजना बनाते हैं और पट्टू (जॉनी लीवर) को अपने साथ रखते हैं। क्योंकि पट्टू कार चलाने में काफी माहिर है।

इधर रॉकी दुबई पहुँचकर मॉस्को चिकना से बंदूक खरीदने पहुँचता है। वह रॉकी को काफी अच्छे से जानता है, इसलिए पैसे जे.डी. के गुर्गों के हाथों भिजवाने की बात कहता है। मॉस्को चौबे को इशारा करता है। राजा और टीना रॉकी को उठा ले जाते हैं। लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगता तो वे उन गुर्गों को ही लूटने की योजना बनाते हैं, फिर भी सफल नहीं हो पाते। वे रॉकी को लेकर जंक फूड की दुकान पर पहुँचते हैं। मॉस्को चिकना रॉकी को मारकर हीरा लूट लेता है और उनलोगों को रॉकी की लाश के साथ छोड़कर भाग जाता है।

जब जे.डी. को मालूम चलता है कि उसके आदमियों को लूटने की कोशिश की गई है, तो वह चौबे की दुकान पर पहुँचता है, जहाँ उसे पता चलता है कि रॉकी कीमती हीरा लाने वालों में से एक था। जे.डी चौबे और उसकी गैंग को वह हीरा लाकर देने को कहता है।

चॉक्सी जब लंदन से आता है तो उसे रॉकी के खोने की खबर मिलती है। उसे खोजने के लिए वह जी 9 (जैकी श्रॉफ) की मदद लेता है। यहाँ आकर सारी कहानियाँ एक-दूसरे से जुड़ने लगती है, जहाँ कॉमेडी का भरपूर मसाला देखने को मिलता है।

ढेर सारे मोड़ों से गुजरती हुई फिल्म कॉमेडी का भरपूर मजा देती है या नहीं यह फिल्म के प्रदर्शन के बाद ही मालूम चल पाएगा।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कौम या कानून? की लड़ाई के लिए आमने-सामने आए इमरान हाशमी-यामी गौतम, हक का नया पोस्टर रिलीज

PVR INOX खास अंदाज में मनाएगा शाहरुख के जन्मदिन का जश्न, शुरू होगा स्पेशल फिल्म फेस्टिवल

इंडियन आइडल : उदित नारायण ने साझा किया अपना यशराज फिल्म्स में अवसर पाने का अनुभव

Bigg Boss 19 : अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट की मां के लिए कहे अपशब्द, बाद में मांगी माफी

ट्रेडिशनल लुक से पलक तिवारी ने जीता फैंस का दिल, इस दिवाली आप भी कर सकते हैं ट्राई

सभी देखें

जरूर पढ़ें

44 साल की शमा सिकंदर का बोल्ड बिकिनी लुक, सिजलिंग अंदाज से इंटरनेट का पारा ‍किया हाई

येलो आउटफिट में सुहाना खान का किलर अंदाज, भाई की डेब्यू सीरीज के प्रीमियर में लूटी लाइमलाइट

तमन्ना भाटिया की जवानी का राज: योग, डाइट और पॉजिटिविटी से कैसे बनाती हैं खुद को ग्लैमरस

उर्वशी रौतेला की जवानी और परफेक्ट बॉडी का राज: जानें क्या है उनका डाइट और वर्कआउट प्लान,

हॉटनेस के मामले में मां श्वेता तिवारी को टक्कर दे रहीं 24 साल की पलक तिवारी, देखिए तस्वीरें