मेरे डैड की मारुति ऐसे लड़के की कहानी है जो जिंदगी में लूजर है। वह चंडीगढ़ में रहता है और हमेशा अपने डैडी की गालियां खाता रहता है। उसके पिता से वह कोई भी चीज डिमांड करता है तो हमेशा डांट पड़ती है।
कॉलेज जाने वाले इस लड़के के पास ऐसा कुछ नहीं है जिससे वह अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस कर सके। उसकी बहन की शादी होने वाली है और घर पर शादी का माहौल है। उसके डैडी बहन को देने के लिए एक कार लाते हैं। शादी के पहले वाली रात को वह चुपचाप गैरेज से उस कार को निकालता है और गर्लफ्रेंड को बिठाकर क्लब ले जाता है।
क्लब से निकलते ही उसके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती हैं क्योंकि कार गायब है। अब वह डैडी को क्या जवाब देगा? कार कहां गई? अब उसका क्या होगा? ऐसे अनेक सवालों के जवाब हंसते-हंसाते मिलेंगे ‘मेरे डैड की मारुति’ में।