प्यार के चक्कर में पड़कर माही ने अपने करियर पर ध्यान देना छोड़ दिया। उसके कई रिश्ते बने और बिगड़े। इसी बीच दूसरी हीरोइनें उससे आगे निकल गईं। इससे माही के अंदर कड़वाहट भर गई। उसका मूड अक्सर खराब रहने लगा जिसका असर उसके करियर पर पड़ा। उसके साथ फिल्म बनाने वाले निर्माता अब उससे दूर होने लगे।
करियर का ग्राफ नीचे आते देख माही अपनी प्रतिष्ठा, जिंदगी और करियर सब कुछ एक साथ दांव पर लगाती है। क्या वह सच्चा प्यार पा सकेगी? क्या वह फिर शिखर पर पहुंचेगी? जानने के लिए देखना होगी ‘हीरोइन’।