अंडरवर्ल्ड की कथा बयां करने वाली फिल्म ‘बुलेट राजा’ की कहानी उत्तर प्रदेश माफिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है। खून-खराब से भरपूर इस फिल्म में सैफ अली खान ने अपनी इमेज से हटकर बुलेट राजा का रोल निभाया है।
सैफ की पहचान उन चरित्रों को निभाने में है जिनकों युवा पीढ़ी रिलेट करती है। बुलेट राजा में सैफ ने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया है। वैसे तो फिल्म में उनका नाम राजा मिश्रा है, लेकिन बुलेट राजा के नाम से जाने जाते हैं।
राजा मिश्रा एक आम इंसान था, लेकिन धीरे-धीरे वह लापरवाह और हाथ में बंदूक उठाने वाला गैंगस्टर बन जाता है। ‘बुलेट राजा’ यारों का यार है, अपनी शर्तों पर जिंदगी जीता है। निडर है, लेकिन लोगों की इज्जत करना जानता है। उसके खुद के बनाए हुए नियम है और अपने नियमों के मुताबिक वह सिस्टम के खिलाफ एक संघर्ष शुरू करता है। पॉवर और महत्वाकांक्षा के लिए भी अपने तरीकों से वह संघर्ष करता है।
फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धुलिया का दावा है कि उनकी फिल्म में यूनिवर्सल अपील है और फिल्म की कहानी में खूब उतार-चढ़ाव हैं। बुलेट राजा के रूप में सैफ अली खान दर्शकों को अपनी सीट पर जमे रहने के लिए विवश करने वाले हैं।