अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सुपरहिट जोड़ी मनोरंजक फिल्म की गारंटी हो गई है। गोलमाल सीरिज और सिंघम जैसी सफल फिल्में ये दोनों दे चुके हैं और अब ‘बोल बच्चन’ की बारी है। इस बार अभिषेक बच्चन भी फिल्म में हैं, जो लंबे समय से असफलता भोग रहे हैं। हो सकता है कि रोहित और अजय के सहारे अभिषेक को सफलता का मुंह देखने को मिल जाए। फिल्म की कहानी ऋषिकेश मुखर्जी की महान फिल्म ‘गोलमाल’ से प्रेरित बताई जा रही है।
दिल्ली में रहने वाला अब्बास अली (अभिषेक बच्चन) आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। दिल्ली छोड़ वह अपनी बहन सानिया (असिन) के साथ एक छोटे शहर रकनापुर आ पहुंचता है ताकि वहां कुछ काम कर पैसा कमा सके।
अब्बास को अखाड़ा किंग पृथ्वीराज रघुवंशी (अजय देवगन) के यहां सुपरवाइजर का काम मिल जाता है, परिस्थितिवश उसे पृथ्वीराज को अपना नाम गलत बताना पड़ता है। अब्बास को उम्मीद नहीं रहती कि यह झूठ उस पर बहुत भारी पड़ने वाला है।
अखाड़ा किंग पृथ्वीराज गुस्से का तेज है और झूठ बोलने वालों से तो उसे सख्त नफरत है। पृथ्वीराज के गुस्से से डरने वाला अब्बास इस बात को अच्छी तरह जानता है और एक झूठ को छिपाने के लिए कई झूठ बोलता चला जाता है। इससे कई ऐसे प्रसंग घटते हैं जो दर्शकों को हंसने पर मजूबर करते हैं।
निर्देशक के बारे में : रोहित की पिछली चार फिल्म सिंघम (2011), गोलमाल 3 (2010), ऑल द बेस्ट (2009) और गोलमाल रिटर्न्स (2008) सफल हो चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने गोलमाल (2006) जैसी सफल फिल्म भी दी है। रोहित चाहते हैं कि टिकट खरीदकर सिनेमाघर में फिल्म देखने आए दर्शक के पूरे पैसे वसूल होने चाहिए, लिहाजा वे हर उम्र और हर वर्ग के दर्शक को ध्यान में रखकर फिल्म बनाते हैं।