मटरू की बिजली का मंडोला एक कॉमेडी ड्रामा है। कहानी सेट है हरियाणा के एक गांव में। मंडोला (पंकज कपूर) एक पैसे वाला उद्योगपति है, जिसे पीने का बेहद शौक है। अपनी बेटी बिजली (अनुष्का शर्मा) और अपने खास आदमी मटरू (इमरान खान) से उसका रिश्ता खट्टा-मीठा है।
मटरू दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी करता है, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिलती। वह अपने गांव लौटकर मंडोला परिवार की सेवा में जुट जाता है। कॉलेज में पढ़ते हुए बिजली को बादल (आर्य बब्बर) से प्यार हो जाता है। बादल की मां चौधरी देवी (शबाना आजमी) एक सशक्त नेता है।
अपने पिता की सहमति से बिजली और बादल की शादी पक्की हो जाती है। दो युवाओं का सामान्य सा लगने वाला यह गठजोड़ मटरू, बिजली और मंडोला की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव लाता है।